विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला जयपुर द्वितीय में शुक्रवार को आयुष्मान भारत हैल्थ वैलनेस सेंटर दिवस आयोजित किया गया। जिले के सभी स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर आयोजित हैल्थ वैलनेस दिवस पर आगंतुकों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि शुक्रवार, 14 अप्रैल को जिले के समस्त स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान भारत हैल्थ वैलनेस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर चिकित्सकों द्वारा रोगियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। साथ ही विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं और जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर हैल्थ वैलनेस दिवस के आयोजन में जनजागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, परिचर्चा और संगोष्ठी जैसी रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमे प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया।
इस दौरान आमजन को स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं और स्वास्थ्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य हेतु संतुलित आहार-विहार, आवश्यक परहेज सहित नियमित योग-व्यायाम की सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर हैल्थ वैलनेस सेंटर पर कार्यरत सीएचओ, एएनएम, आशा सहयोगिनी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।