11 सितम्बर को आयोजित होगी भाषण प्रतियोगिता
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के चहुमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने एवं विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत हितधारकों से चर्चा कर सुझाव आमंत्रित करने के लिए टेक फेयर मिशन 2030 का आयोजन शुक्रवार को राजकीय आईटीआई में किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) रामपाल मंडा ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 के तहत राजस्थान राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए संस्थान के कर्मचारियों / अधिकारियों, विद्यार्थियों तथा नागरिकगणों से संवाद कर सुझाव आमंत्रित किए गए इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने तकनीकी शिक्षा के बारे में अपने विभिन्न सुझाव प्रदान किये। उन्होंने बताया कि अवसर पर स्कूलों के अध्यापक / विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया तथा उनकों तकनीकी शिक्षा की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया गया। उपनिदेशक ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत ही संस्थान में ‘विकसित राजस्थान बनाने में कौशल प्रशिक्षण की भागीदारी’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 11 सितंबर को किया जाएगा जिसमें संस्थान के प्रशिक्षणार्थी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।