विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि विकास के मामले में बूंदी जिले का हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र राज्य में अग्रणी बना हुआ है तथा विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। श्री चांदना शुक्रवार को भजनेरी गांव में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत निर्मित कक्षा कक्ष एवं राजकीय औषद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में आमजन को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री चांदना ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में पेयजल, सिंचाई, चिकित्सा, सड़क सहित हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए है। एक हजार करोड़ की चम्बल पेयजल परियोजना से हर घर तक पेयजल पहुंचेगा। पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान कर आमजन को राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में दिन में बिजली मिलने से किसानों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि 90 लाख बजुर्गों को राज्य सरकार द्वारा पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से निःशुल्क इलाज उपलब्ध हो रहा है। आमजन की सेवा में कोई कमी नहीं रखी है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हिण्डोली-नैनवां पीछे नहीं है। वर्तमान समय में हर वर्ग को आरक्षण की सुविधा है। इसका लाभ उठाने के लिए शिक्षा जरूरी है। इसके लिए कॉलेजों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि सड़कों का जाल बिछाकर लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जा रहे एनीकट व मिनी डेम के निर्माण से क्षेत्र के भूमिगत जल स्तर पर कभी कमी नहीं आएगी।
4.80 करोड़ रूपए की सड़कों की घोषणा—
श्री चांदना ने डेढ करोड़ रूपए की लागत से हरीपुरा से भजनेरी तक, एक करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से भेजनरी से मैणा तक तीन किलोमीटर सड़क तथा डेढ़ करोड़ रूपए की लागत से लक्ष्मीपुरा से भजनेरी तक तीन किलोमीटर सड़क की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि भजनेरी पुलिया निर्माण के लिए 18 करोड़ रूपए का प्रस्ताव भिजवाया गया है। इस दौरान उन्होंने भजनेरी पंचायत में विकास कार्यों के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा भी की।
आयुर्वेदिक औषद्यालय का लोकार्पण—
राज्यमंत्री श्री चांदना ने भजनेरी गांव में 15 लाख 56 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय आयुर्वेद औषद्यालय भवन आमजन को समर्पित किया। इस अवसर पर बूंदी जिला प्रमुख श्रीमती चंद्रावती कंवर, संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।