ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज प्राकट्य जयंती पर – समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं, राजकीय/कंपनी सेवा में नियुक्ति पाने वाले युवक युवतियों व वरिष्ठ समाजसेवी सज्जनों का सम्मान प्रशस्ति पत्र वितरण
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री हिंगलाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा मां हिंगलाज मंदिर बीकानेर में आज गुरूवार दिनांक 8 सितंबर 2022 भादवा शुक्ला तेरस को ब्रह्म खत्री समाज द्वारा खत्री समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज प्राकट्य जयंती पर मां हिंगलाज देवी मंदिर प्रांगण लाल गुफ़ा रोङ बीकानेर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम के शुभारंभ में मां हिंगलाज का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना व हवन किया गया!
हवन के पश्चात कुलदेवी माता हिंगलाज को भोग लगा कर समाज के महिलाvपुरुष बच्चों सभी ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया
कार्यक्रम का आयोजन
खत्री समाज के श्री जोधराज (सुपुत्र स्व अर्जुन दास जी खत्री छूंछा)जी व श्रीमती नर्बदा खत्री(मूलनिवासी बीकानेर हाल सूरत) द्वारा आयोजित किया गया!
कार्यक्रम में खत्री समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को जिन्होंने 2022 में 70% व अधिक अंक प्राप्त करने वाले,वर्ष 2022 में राजकीय/कंपनी में सेवा नियुक्ति पाने वाले युवक युवतियों व 70 वर्ष व अधिक के वरिष्ठ समाज सज्जनों का माल्यार्पण,साफा पहनाकर शाॅल ओढाकर व प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह प्रदान कर श्री हिंगलाज मंदिर ट्रस्ट व ब्रह्म खत्री समाज बीकानेर की तरफ से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के लाभार्थी श्री जोधराज खत्री व नर्बदा जी खत्री व जागृति मण्डल बीकानेर के कमलेश छूंछा ,निर्मल जी गिराछ,श्रवण छूंछा का श्री कृष्णा ग्रामोद्योग संचालिका श्रीमती कृष्णा भूत द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान सम्मानित किया गया!
इस कार्यक्रम में समाज के सभी गणमान्य नागरिक महिला पुरूष उपस्थित रहे! मंच संचालन पूनम चंद छूंछा बीकानेर द्वारा किया गया!