विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने प्रशिक्षण हासिल कर चुकी 60 प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, विशिष्ट अतिथि जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक श्री तरुण विजय, समाजसेवी श्रीमती सुमन चावला, राजीविका डीपीएम सुश्री शाजिया तबस्सुम, जिला उद्योग केन्द्र के श्री दशरथ सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक श्री सीएस परमार ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि नारी अब बेचारी नही है। आज नारी निर्भया स्क्वाड के माध्यम से आत्मरक्षा कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्भय बन रही है और जिले में स्थित एसबीआई आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन रही है। अन्य अतिथियों ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी हैं और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। अब महिलाएं सेना में भी उच्च पदों पर कार्य कर रही हैं जो महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है। राजनीति, विज्ञान, चिकित्सा, शिक्षा, प्रशासनिक सेवा, समाज सेवा, खेल समेत सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। इस तरह महिलाओं का आगे आना समाज के लिए शुभ संकेत है।
आरसेटी निदेशक श्री परमार ने बताया कि केन्द्र पर ब्यूटी पार्लर, वूमेन्स टेलर का प्रशिक्षण हासिल कर चुकी दो बैचों की 60 प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आरसेटी बाजार भी लगाया गया। आरसेटी बाजार में प्रशिक्षणार्थियों की ओर से तैयार किए गए हस्तनिर्मित अलग-अलग उत्पादों की स्टॉल लगाई गई। जिला कलेक्टर श्री डिडेल सहित अन्य अतिथियों ने आरसेटी बाजार का अवलोकन कर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।