जिला कलेक्टर का नवाचार, गोगामेड़ी मेले को लेकर दुकानों का पहली बार हो रहा है ऑनलाइन ऑक्शन 

देवस्थान विभाग व डीओआईटी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दुकानों की हो रही है ऑनलाइन ई बोली, www.zilahanumangarh.in  पोर्टल पर 23 जून से शुरू हो चुका है पंजीयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। गोगामेड़ी मेले को लेकर पहली बार दुकानों का ऑनलाइन ई बोली के माध्यम से ऑक्शन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने यह नवाचार किया है।  देवस्थान विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्य किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डीओआईटी) के उप निदेशक श्री योगेन्द्र कुमार ने बताया कि ऑनलाइन ई बोली को लेकर zilahanumangarh.in पोर्टल पर इच्छुक बोली दाता अपनी लॉगिन आईडी तैयार कर निर्धारित अमानत राशि डिमांड ड्राफ्ट अथवा बैंकर चेक के माध्यम से जमा करवा कर ऑनलाइन ई बोली में भाग ले सकते हैं। उक्त पोर्टल पर पंजीकरण दिनांक 23 जून से शुरू हो चुका है। उक्त पोर्टल पर पंजीकरण शुल्क 200 रू. ऑनलाइन जमा करवा कर पंजीकरण करवा सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी डीओआईटी विभाग ने कोरोना काल में पास जारी करने और पंचायत चुनाव में नामांकन से लेकर परिणाम तक सारे कार्य ऑनलाइन पोर्टल के जरिए किए थे।
देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका भट्ट ने बताया कि राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री गोगाजी गोगामेडी मेला दिनांक 11 अगस्त से प्रारम्भ होकर दिनांक 10 सितंबर 22 को विसर्जित होगा। जिले में पहली बार ऑनलाइन ऑक्शन का नवाचार किया गया है। मेला मौके पर व्यापार करने के लिये दुकानों, मनोरंजन स्थल व पार्किंग आदि हेतु विभिन्न स्थान / बाजारों में अस्थाई छोटे-बड़े भूखण्डों को मेला अवधि के लिए किराये पर देने हेतु ऑन-लाईन ई-बोली www.zilahanumangarh.in पर लॉग-इन कर पंजीयन शुल्क 200/- ऑन-लाईन खाते में पश्चात् पंजीयन आवेदन पत्र निर्धारित अमानत राशि कार्यालय सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग, जिला परिषद के पीछे, हनुमानगढ जंक्शन में जमा करवाकर ई-बोली लगा सकता है।
डॉ भट्ट ने बताया कि ऑन-लाईन बोली से संबंधित अन्य विस्तृत विवरण, शर्तें, प्रक्रिया आदि किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में देखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त विभागीय वेबसाईट www.devsthan.rajasthan.gov.insppp.rajasthan.gov.inwww.zilahanumangarh.in पर देखी जा सकती है।
पंजीयन एवं बोली की प्रक्रिया
 
डीओआईटी के उप निदेशक श्री योगेन्द्र कुमार ने बताया कि किसी भी सर्च इंजन पर जाकर zilahanumangarh.in पर बोली संबंधी अग्रिम कार्यवाही हेतु साइट खोली जा सकती है। उसमें पंजीयन पर क्लीक करें। उसके बाद बोलीदाता द्वारा आवश्यक प्रविष्टियाँ कर पंजीयन शुल्क जमा कराएं । पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर जिस दुकान के लिए बोली लगाई जानी है, उसका चयन करें। चयनित दुकान की अमानत राशि आदि का विवरण अंकित करें। प्रत्येक दुकान के लिए पृथक-पृथक अमानत राशि देय होगी। पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रिन्ट एवं अमानत राशि की डी.डी. / बैंकर चैक सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग हनुमानगढ़ के नाम से बनाकर देवस्थान कार्यालय हनुमानगढ़ में जमा कराएं। देवस्थान विभाग द्वारा अनुमोदन होने के पश्चात् बोली में भाग लें। किसी प्रकार की समस्या आने पर दूरभाष संख्या 9413480093 पर सम्पर्क करें। ऑनलाइन प्रक्रिया दुकानों / पार्किंग / मनोरंजन स्थल में आरक्षित मूल्य (बीड प्राइज ) से ऊपर 100/- रुपये के गुणांक में बोली लगाई जा सकती है।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका भट्ट ने बताया कि बोलीदाताओं द्वारा पंजीयन की दिनांक 26 जून 2022 से 06 जुलाई 2022 रखी गई है।  पंजीयन आवेदन पत्र एवं अमानत राशि कार्यालय सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग, जिला परिषद के पीछे, हनुमानगढ़ में जमा करवाने की अंतिम दिनांक 08 जुलाई 2022 सांय 06.00 बजे तक रखी गई है। ऑन-लाईन बोली प्रारंम्भ दिनांक 26 जून 2022 से 25 जुलाई 2022 तक रहेगी (बोली लगाने की अंतिम दिनांक बाजारवार पृथक-पृथक रहेगी)। ऑनलाइन बोली में भाग लेने का समय प्रतिदिन प्रातः 8 से सायं: 8 बजे तक रखा गया है। (अंतिम बोली दिवस में समय सायं: 4 बजे तक ही बोली लगाई जा सकती है)