जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने की एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की समीक्षा बैठक, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दवा की डिमांड, डिस्ट्रीब्यूशन व रिपोर्टिंग समय पर करने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की समीक्षा चिकित्सा, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में की। इस दौरान जिला कलेक्टर ने तीनों विभागों के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य से कार्य करते हुए पोर्टल पर रिपोर्टिंग समय पर करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शाला दर्पण पर एंट्री शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। वहीं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दवाओं की समय पर डिमांड करने, डिस्ट्रिब्यूशन करने और पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने को लेकर निर्देशित किया। साथ ही कहा कि प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस मनाए।
श्री डिडेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एनीमिया स्क्रीनिंग कैंप समय पर आयोजित करने, स्क्रीनिंग कैंप के अंतर्गत लाइन लिस्टिंग एक सप्ताह में अपलोड के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा एनीमिया मुक्त राजस्थान के जोनल कोऑर्डिनेटर श्री सुनील स्वामी, पीएमओ डॉ मुकेश, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रवि शंकर,एसीएमएचओ डॉ पवन छिंपा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, डीईओ श्री वीरेन्द्र कुमार, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज, डीईओ प्रारंभिक श्री रामेश्वर लाल, एडीईओ माध्यमिक श्री रणवीर शर्मा, बीसीएमओ डॉ ज्योति ढींगड़ा, सीडीपीओ श्रीमती सुनीता शर्मा समेत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी के सभी सीडीपीओ, बीसीएमओ, सीबीईओ, महिला पर्यवेक्षक इत्यादि उपस्थित रहे।