मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन को लेकर किया प्रेरित
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। प्रत्येक माह के पहले गुरुवार को जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने अमरपुरा थेड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। श्री डि़डेल ने इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित ना रहे। गांव के शत प्रतिशत लोगों का इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें।
श्री डिडेल ने बताया कि आमजन की समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रदेशभर में त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस व्यवस्था के तहत माह के प्रथम गुरुवार को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर, द्वितीय गुरुवार को सभी उपखंड स्तर पर तथा तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में लगाए गए पेड़ पौधों को देखकर जिला कलेक्टर ने सरपंच श्री रोहित कुमार स्वामी की प्रशंसा की।
जिला कलेक्टर ने इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानी जीनागल के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर बधाई देते हुए कहा कि वे अन्य कार्यकर्ताओं इत्यादि को भी बताएं कि उन्होंने किस प्रकार कार्य किया। ताकि अन्य आंगनबाड़ी कार्मिक उनसे प्रेरणा ले सके। जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में लगी पोषण वाटिका, स्थानीय स्कूल का भी निरीक्षण किया।
जनसुनवाई में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के अलावा तहसीलदार श्री विनोद कुमार, सरपंच श्री रोहित कुमार स्वामी, प्रधानाचार्य प्रवीण रानी नागपाल, गिरदावर गुलजार अली, राजस्व पटवारी अनिल साहू, कनिष्ठ सहायक पूनम वर्मा, विजेंद्र जीनागल संवाददाता यूको बैंक, कृषि पर्यवेक्षक रामलाल गोदारा,उत्कृष्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी जीनागल, पशुधन सहायक कृष्ण कुमार, वार्ड पंच रितु कंबोज, मेट शिव कुमार स्वामी, मेट कुलदीप सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर महावीर शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आनंद कंवर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमलजीत कौर, आशा चंद्र कैलाश, सहायिका मीरा देवी इत्यादि उपस्थित रहे।