शिक्षा से वंचित बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने को लेकर सुरेशिया के सामुदायिक भवन में संस्कारित पाठशाला का किया लोकार्पण

Nathmal Didel : District Collector Hanumangarh

जिला कलेक्टर, नगर परिषद चेयरमैन, बाल कल्याण समिति चेयरमैन व जिला अहिंसा बोर्ड अध्यक्ष ने किया लोकार्पण, नगर परिषद द्वारा निर्मित इस पाठशाला का बाल कल्याण समिति व मन की उड़ान फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा संचालन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जंक्शन के सुरेशिया में नगरपरिषद द्वारा निर्मित संस्कारित पाठशाला का लोकार्पण शुक्रवार को जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेशराज बंसल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जितेन्द्र गोयल व जिला अहिंसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री तरूण विजय ने किया। पाठशाला का संचालन बाल कल्याण समिति व मन की उड़ान फांउडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। कुल 50 बच्चों को इस पाठशाला में प्रवेश दिया गया है। इस मौके पर अतिथियों ने बच्चों को पाठ्य सामग्री, बैग व जूते वितरित किए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि इस पाठशाला के जरिए वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़कर मुख्यधारा में लाया जा सकेगा। इससे बच्चों में भी नई ऊर्जा का संचार होगा और बच्चे नशा ,बालश्रम, भिक्षावृत्ति से दूर होकर संस्कारी बनेंगे। जिला कलेक्टर ने बाल कल्याण समिति व मन की उड़ान फाउंडेशन के इस नवाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि रावतसर में इन्होने इस तरह की पाठशाला खोली थी और अब हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर ये पाठशाला खोली है। ऐसे नवाचार को शुरू करने में मेहनत और ऊर्जा की जरूरत होती है।
सभापति श्री गणेश राज बंसल ने कहा कि जिला कलक्टर ने जब मुझ से पूछा कि सुरेशिया में एक संस्कारित पाठशाला खोलना चाहते है तो मुझे बहुत खुशी हुई और मैने नगरपरिषद की बड़ी टीम लगाकर सामुदायिक भवन को 7 दिन में तैयार करवा दिया और भविष्य में जब भी बाल कल्याण समिति और जिला प्रशासन को नगरपरिषद से बच्चों की शिक्षा से संबंधित कोई भी काम होगा तो हम हमेशा सहयोग करेंगे। बाल कल्याण समिति अच्छा कार्य कर रही है। अंतिम पंक्ति के बच्चों को शिक्षा से जोड़कर मुख्यधारा में लाया जा रहा है।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जितेंद्र गोयल ने कहा कि जिला कलेक्टर के सहयोग से हम लोग पूरी ऊर्जा से कार्य करते हुए लगभग 500 बच्चों को जिले में ईंट भट्टों पर व ऐसी पाठशाला खोलकर शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उन्हें मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे ही जिला प्रशासन का सहयोग मिलता रहा तो हनुमानगढ़ जिले को बालश्रम व भिक्षावृत्ति मुक्त कर देंगे और बच्चों के जीवनस्तर में भी बदलाव ला देंगे।
मन की उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संदीप कालेरा ने कहा कि हम बच्चों को शिक्षा के साथ साथ इनडोर गेम भी सिखाएंगे। रावतसर में हमने बाल कल्याण समिति के सहयोग से 80 बच्चों को भिक्षावृत्ति व बालश्रम से मुक्त कर शिक्षा से जोड़ने का काम किया है। बाल कल्याण समिति सदस्य श्री प्रेमचंद शर्मा ने कहा कि हमारी टीम बच्चों का बचपन बचाने में दिन रात लगी हुई है।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती अनुराधा सहारण,सदस्य श्रीमती सुमन सैनी, मन की उड़ान फाउंडेशन पदाधिकारी श्री राकेश बसवाना,श्री सुनील डागला,श्री बलवंत भारी, श्री पवन कुमार बिश्नोई, श्री सोनू कालेरा, श्री संजय वर्मा, श्री इंद्रपाल पूनियां, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री सुरेंद्र पूनियां,राजकीय संप्रेषण एवम किशोर गृह अधीक्षक श्री महावीर थालोड़, नव ज्योति मूक बधिर संस्था निदेशक श्री भीष्म कौशिक,बाल कल्याण समिति से श्री गजेंद्र शर्मा, श्री विशाल कुमार व सुरेशिया से वार्ड पार्षद गण और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।