हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस समारोह- शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 

एनपीएस स्कूल में किया गया आयोजन, जिला कलेक्टर व नगर परिषद चेयरमैन ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिले के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत मंगलवार को जंक्शन स्थित एनपीएस स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया। भटनेर शतरंज विकास समिति के सहयोग से आयोजित की गई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेश राज बंसल ने किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हनुमानगढ़ ़डॉ अवि गर्ग, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज, डीईओ प्रारंभिक श्री रामेश्वरलाल, प्रतियोगिता के प्रभारी कलेक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल, एनपीएस स्कूल के डायरेक्टर श्री अजय गर्ग, प्रिंसिपल श्रीमती जसविंदर सोढ़ी, कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम लखोटिया, भटनेर शतरंज विकास समिति के अध्यक्ष कुसुमाक्षी सोखल, आर्बिटर श्री प्रेम सिंह, पैटर्न इन चीफ श्रीमती कविता स्वामी एवं स्टॉफ सदस्य व सहयोगी श्री सुनील घावरी इत्यादि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता प्रभारी श्री बृजमोहन सोखल ने बताया कि प्रतियोगिता में बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के कुल 176 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता अंडर 16 और ओपन वर्ग में रखी गई। प्रथम पुरस्कार 1100-1100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 700-700 और तृतीय पुरस्कार 500-500 रूपए रखे गए । इसके अलावा सात-सात खिलाड़ियों को 200-200 रूपए प्रोत्साहन राशि भी दी गई। प्रशस्ति पत्र जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिए गए।