जिले के 52 वरिष्ठ नागरिक करेंगे निशुल्क हवाई यात्रा, 467 आवेदक रेल के जरिए करेंगे निशुल्क तीर्थ यात्रा
हनुमानगढ़, 23 जुलाई। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली गई। देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका गांधी ने बताया कि जिला कलेक्टर ने हनुमानगढ़ जिले के प्राप्त आवेदनों में से ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। वर्ष 2022 में निशुल्क तीर्थ यात्रा हेतु जिले में 52 आवेदक हवाई यात्रा तथा 467 आवेदक रेल यात्रा हेतु चयनित किये गये। इतने ही आवेदकों की प्रतिक्षा सूची भी निकाली गई।
सहायक आयुक्त ने बताया कि यदि यात्रा में मूल सूची में से कोई यात्री अनुपस्थित रहता है तो प्रतिक्षा सूची में से यात्रियों को बुलाया जा सकता है। सहायक आयुक्त ने बताया कि उक्त सूची www.hanumangarh. rajasthan.gov.in पोर्टल पर देखी जा सकती है। लॉटरी निकालते समय सहायक आयुक्त देवस्थान के अलावा डीओआईटी के उपनिदेशक श्री योगेन्द्र कुमार, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, पर्यटन विभाग के बीकानेर से आए अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022 के लिए 10 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे। इस वर्ष राज्य सरकार पूरे राजस्थान में 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाएगी।
हवाई जहाज व रेल यात्रा से इन जगहों पर कर सकेंगे निशुल्क यात्रा
देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका भट्ट ने बताया कि नेपाल के पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से और रेल द्वारा रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथ पुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओंकारेश्वर, गंगासागर, कामाख्या, हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी।
साथ ले जा सकेंगे सहायक
डॉ प्रियंका गांधी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है और जीवन साथी साथ में यात्रा नहीं कर रहे हैं तो वह अन्य व्यक्ति को सहायक के रूप में ले जा सकेंगे। 60 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजन यात्रा के दौरान अपने साथ एक सहायक साथ ले जा सकेंगे