रीट परीक्षा-2022 : विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने विद्यार्थियों व उनके परिजनों के लिए की,  चाय, नाश्ते, खाने व ठहरने की निशुल्क व्यवस्था

नगर परिषद ने परीक्षा केन्द्रों के बाहर पीने के पानी की व्यवस्था संभाली, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के बाहर हेल्प डेस्क लगाई

विनय एक्सप्रेस समाचार,हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के आह्वान पर जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने शनिवार को रीट परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों व उनके परिजनों के लिए निशुल्क चाय, नाश्ते, खाने व ठहरने की शानदार व्यवस्था की। हनुमानगढ़ जंक्शन में कोर्ट रोड़ पर स्थित जाट भवन में विद्यार्थियों के लिए सुबह शाम चाय, नाश्ते, खाने व ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की। एसी हॉल में लड़के और लड़कियों को ठहरने की अलग अलग व्यवस्था की गई। साथ ही परीक्षार्थियों के लिए जरूरत पड़ने पर वाहन व्यवस्था भी रखी।

जिले के लायंस क्लब, हनुमानगढ़ ने के पदाधिकारियों ने जंक्शन बस स्टेंड पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सुबह शाम चाय, नाश्ते की व्यवस्था की। शाम के वक्त लस्सी के साथ नाश्ता दिया गया। जंक्शन में कोर्ट रोड़ पर स्थित जांगिड़ धर्मशाला व टाउन में कोहला में स्थित जांगिड़ धर्मशाला में सुबह शाम चाय, नाश्ते व ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई। जंक्शन में श्रीगंगानगर फाटक के पास स्थित व्यापार मंडल धर्मशाला में भी विद्यार्थियों व उनके परिजनों के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई।

नेहरू युवा मंडल, मक्कासर व एकलव्य सेवा संस्थान- के युवाओं की टीम ने मक्कासर स्थित परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के साइड में टैंट लगाकर विद्यार्थियों व उनके परिजनों के लिए चाय, नाश्ते व खाने की जोरदार व्यवस्था की। साथ ही एसकेडी यूनिवर्सिटी के बाहर भी इसी प्रकार की व्यवस्था की। जंक्शन में राजीव गांधी स्टेडियम के पास श्रीकरणी चौक के पास स्थित अंबेडकर भवन  में अंबेडकर नवयुवक संघ के द्वारा मात्र100 रूपए रजिस्ट्रेश फीस पर विद्यार्थियों के लिए सुबह शाम चाय, नाश्ता खाना व ठहरने की व्यवस्था की।

श्री सनातन महावीर दल- टाउन बस स्टैंड के सामने स्थित इस धर्मशाला में 100 रूपए के रजिस्ट्रेश फीस पर विद्यार्थियों के लिए सुबह शाम चाय, नाश्ता व ठहरने की व्यवस्था की गई। वहीं एक व्यक्ति ने गुप्तदान के रूप में ढाई हजार भोजन के पैकेट विद्यार्थियों व उनके परिजनों के लिए उपलब्ध करवाए।

बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन पर लगाई गई हेल्प डेस्क, परीक्षा केन्द्रों की दी  जानकारी
जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर परिषद की ओर से जंक्शन व टाउन बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन के अलावा रोडवेज डिपो समेत महत्वपूर्ण अन्य स्थानों पर हेल्प डेस्क लगा कर विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र समेत अन्य सहायता उपलब्ध करवाई गई। दिनभर इन हेल्प डेस्क पर शिक्षक, स्काउट गाइड व नगर परिषद के कार्मिक उपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र बताने के अलावा सामाजिक संस्थाओं द्वारा चाय, नाश्ते, ठहरने व खाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी गई।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर की गई पीने के पानी की व्यवस्था
जिला कलेक्टर के निर्देश पर रीट परीक्षा के सभी 46 परीक्षा केन्द्रों के बाहर पीने के पानी की व्यवस्था नगर परिषद की ओर से की गई। कई परीक्षा केन्द्रों पर पीने के पानी की समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर ने रविवार को इस व्यवस्था में सुधार करते हुए पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

ऑटो चालकों पर रखी गई नजर  
जिला कलेक्टर के निर्देश पर डीटीओ, ट्रैफिक पुलिस ने इस बाबत बस स्टेैंड इत्यादि जगहों पर पूरी निगरानी रखी कि कहीं ऑटो चालक अनावश्यक किराया न वसूले।