27 फरवरी को खुशालदास विश्वविद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मनाया जाएगा युवा उत्सव कार्यक्रम

चित्रकला, कविता, फोटोग्राफी, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर होगी प्रतियोगिताएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा 15 से 29 वर्ष के युवाओं हेतु हमारी संस्कृति और विरासत पर गर्व करें विषयक पर युवा उत्सव कार्यक्रम 27 फरवरी 2023 को पीलीबंगा रोड़ पर स्थित श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
इसके अंतर्गत जिला स्तर पर 5 प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। युवा कलाकार टेलेन्ट हंट – चित्रकारिता, युवा लेखक टेलेन्ट हंट – कविता, फोटोग्राफी टेलेन्ट हंट, भाषण प्रतियोगिता – इण्डिया/2047, सामुहिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताए आयोजित होगी।
जिला युवा अधिकारी श्रीमती रीना केसरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले इच्छुक युवाओं से 21 फरवरी तक आवेदन जमा करवाए गए है । श्रीमती केसरिया ने बताया कि युवा कलाकार टेलेन्ट हंट – पेंटिंग/चित्रकारिता, युवा लेखक टेलेन्ट हंट -कविता, फोटोग्राफी टेलेन्ट हंट में पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 रूपये, द्वितीय को 750 रुपए एवं तृतीय को 500 रुपए, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 रुपए, द्वितीय को 2000 रुपए एवं तृतीय को 1000 रुपए तथा जिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 रुपए, द्वितीय को 2500 रुपए एवं तृतीय को 1250 रुपए दिये जायेंगे । सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ग्रुप में कम से कम 10 प्रतिभागी होने आवश्यक होंगे ।