विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। लाइसेंसिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्रक श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि जिले में 12 मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण दौरान पाई गई अनियमितताओं पर उनके ड्रग लाइसेंस निलम्बित किये गये है, 03 से एनडीपीएस औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है । खुदरा लाइसेंसी फर्मों के फार्मासिस्टों श्री यशपाल अरोड़ा संख्या 8047, आशीष कुमार संख्या 45011, रायपाल संख्या 42788, जोया शर्मा संख्या 36657 रतनलाल शर्मा संख्या 7267, रमन स्वामी संख्या 41771, विनोद कुमार संख्या 8648, नित्यानंद संख्या 44153 के विरूद्ध कार्यवाही हेतु राजस्थान फार्मेसी काउसिंल को भी प्रकरण अग्रेषित किये गये है।
इन मेडिकल स्टोर्स के किए गए लाइसेंस निलम्बित
श्री उप्पल ने बताया कि पीलीबंगा के लोंगवाला में स्थित एसके मेडिकॉज का ड्रग लाइसेंस 08 मार्च से 16 अप्रैल 2023 तक कुल 40 दिन के लिए निलंबित किया गया है और 02 एनडीपीएस/शैडयूल एच1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है । लखूवाली स्थित श्री बालाजी मेडिकल स्टोर, टिब्बी के वीपीओ पीरकामडीया स्थित चाहर मेडिकल स्टोर के ड्रग लाइसेंस 08 मार्च से 16 अप्रैल 2023 तक कुल 40 दिन के लिए निलंबित किए गए है । नोहर के सिंधी बाजार स्थित शिव मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसेंस 08 मार्च से 27 मार्च 2023 तक कुल 20 दिन के लिए निलंबित किया गया है । वीपीओ मक्कासर के किरण मेडिकल स्टोर, पीलीबंगा के 45 एनडीआर स्थित माहेच मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के ड्रग लाइसेंस 08 मार्च से 17 मार्च 2023 तक कुल 10 दिन के लिए निलंबित किया गया है । नोहर के सिंधी बाजार स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसेंस 08 मार्च से 17 मार्च 2023 तक कुल 10 दिन के लिए निलंबित किए गए है और 02 एनडीपीएस/शैडयूल एच1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है । पीलीबंगा के पंडीतावाली स्थित बालाजी मेडिकोज का ड्रग लाइसेंस 08 मार्च से 17 मार्च 2023 तक कुल 10 दिन के लिए निलंबित किए गए है और 12 एनडीपीएस/शैडयूल एच1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है । किशनुपरा दिखानादा स्थित पवन मेडिकल स्टोर, टिब्बी के गांव चन्दूरवाली स्थित महक मेडिकोज स्टोर के ड्रग लाइसेंस 08 मार्च से 14 मार्च 2023 तक कुल 7 दिन के लिए निलंबित किया गया है। वीपीओ रामसरा नारायण स्थित आर०के० मेडिकल स्टोर, तहसील रावतसर के गांव चाइया स्थित रामकृपा मेडिकोज के ड्रग लाइसेंस 08 मार्च से 12 मार्च 2023 तक कुल 5 दिन के लिए निलंबित किया गया है।