परीक्षाओं को देखते हुए ध्वनि प्रसारण यन्त्रों पर रोक

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा माध्यमिक,उच्च माध्यमिक परीक्षाएं  09 मार्च 2023 से प्रारम्भ हो रही है । अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बोर्ड परीक्षा के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को निर्देशित किया तथा निर्देश दिया कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा का सफल आयोजन हो सके। श्रीमती देवठिया ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर ध्वनि प्रसारण यन्त्रों द्वारा अत्यधिक मात्रा में कोलाहल पैदा किया जाकर वातावरण प्रदूषित किया जा रहा है, इससे अध्ययन्नरत विद्यार्थियों सहित जनसाधारण को भी असुविधा होती है इसलिए संबंधित अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में राजस्थान कोलाहाल अधिनियम 1965 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशो की पालना में ध्वनि प्रसारण यन्त्रों पर नियमानुसार परीक्षा अवधि तक रोक लगाए ।