महंगाई राहत कैंप से हर चेहरे पर मुस्कान- श्री गोदारा : ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के चेयरमैन श्री पवन गोदारा ने किया महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राज्य ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा श्री पवन गोदारा ने बुधवार को हनुमानगढ़ पंचायत समिति में चल रहे महंगाई राहत स्थायी कैंप का अवलोकन किया। उन्होंने यहां लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण के बाद गारंटी कार्ड वितरित किए। यहां राज्यमंत्री श्री गोदारा ने लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार ने ऐसी व्यवस्था दी है, जिससे हक के साथ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। आमजन आसानी से इन योजनाओं में पंजीकरण करवा लाभ ले रहा है। श्री पवन गोदारा ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, रसोई गैस व बिजली बिल में सब्सिडी, पशु बीमा, मुफ्त राशन जैसी योजनाओं ने आम आदमी का आत्मविश्वास बढ़ाया है। इन योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के चेहरे पर आत्मविश्वास के साथ मुस्कान देखी जा रही है। यहां लाभ लेने आई एक महिला से संवाद करते हुए श्री गोदारा ने उनसे योजना को लेकर फीडबैक लिया तो लाभार्थी महिला ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और प्रसन्नता भी जताई।
इस दौरान पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान श्री राजेंद्र प्रसाद, श्री रामकुमार गोदारा, कैंप प्रभारी प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र गोदारा सहित लाभार्थी और अधिकारी उपस्थित रहे। श्री गोदारा ने इसके बाद गांव धोलीपाल में भी प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। यहां स्थानीय विधायक चौधरी विनोद कुमार व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ राज्यमंत्री श्री पवन गोदारा ने लाभार्थियों से पंजीकरण व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों के लिए गांव में ही हो रहे सरकारी कामकाज की समीक्षा भी की। यहां पूर्व प्रधान श्री दयाराम जाखड़, स्थानीय सरपंच श्री महावीर मूंढ, जिला परिषद के पूर्व सदस्य श्री कुलदीप नैण, श्री सुरेंद्रपाल नैण, श्री महावीर गोदारा आदि उपस्थित रहे।