विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अधीक्षण अभियंता श्री के. के. कस्वां की अध्यक्षता में विभागीय समझौता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कमेटी के समक्ष 33 प्रकरण रखे गए जिनमें से 23 प्रकरण विद्युत चोरी के तथा 10 प्रकरण ओडिट एवं अन्य राशि के थे। इनमें से 18 विद्युत चोरी के तथा 6 अन्य मामलों के मिला कर कुल 24 प्रकरण का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई। शेष रहे 9 प्रकरण उपभोक्ताओं के उपस्थित नहीं होने के कारण आगे के लिए लंबित रखे गए।
बैठक में श्री भूपेंद्र चौधरी अधिशासी अभियंता संगरिया, श्री एन. सी. वर्मा अधिशासी अभियंता हनुमानगढ़, श्री संजय पारीक लेखाधिकारी, श्रीमती कुसुमलता थानाधिकारी(एपीटीपीएस) हनुमानगढ़, श्री बलवीरसिंह सहायक लेखाधिकारी(राजस्व), श्री विनोद अग्रवाल सहायक लेखाधिकारी(राजस्व) तथा श्री नरेंद्र लोट सहायक लेखाधिकारी(आंतरिक अंकेक्षण) ने भाग लिया।