विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय प्रथम आस-पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में “नई शिक्षा नीति 2020“ विषय पर पक्ष-विपक्ष संगोष्ठी हुई। श्री खुशालदास विश्वविद्यालय और नेहरू युवा केन्द्र हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्य श्री दलीप वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन श्री दिनेश जुनेजा ने की।
कार्यक्रम में श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के प्रशासक प्रो० सी०एस० राघव द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की। मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने जिला स्तरीय आस-पडोस युवा सांसद कार्यक्रम में युवा सासंद के रूप में आये हुए युवा प्रतिभागिओं को साधुवाद देते हुए कहा कि वक्ताओं द्वारा जिस प्रकार से वर्तमान में लागू शिक्षा नीति 2020 पर जैसी बहस आज के कार्यक्रम में देखने को मिली। वैसी संसद में होना भी संभव नहीं है। साथ ही उन्होंने युवाओं का आह्वान किया वे जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान में भी बढ़-चढ़कर भाग ले तथा स्वयं नशा न करने की शपथ लेकर अपने साथियों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ०) एस०के० दास ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी युग में युवाओं को अपने आस-पास के हर क्षेत्र व विषय की अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए क्योंकि प्रतिस्पर्धा के समय में वही विजेता बनता है जो हर क्षेत्र व विषय में अपनी पकड़ रखता है। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व कार्यक्रम अध्यक्ष श्री दिनेश जुनेजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचान कर आगे बढ़ना होगा। हमारे देश सरकारी नौकरी को बहुत महत्ता दी जाती हैं जबकि वर्तमान समय में निजी क्षेत्र में भी बहुत से अवसर है जो युवाओं के मनचाहे सपने पुरे करने में सक्षम है।
जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र हनुमानगढ़ द्वार जिला स्तर पर यह पहला कार्यक्रम आयोजन किया गया, कार्यक्रम सफलता को लेकर सभी आंशकित थे परन्तु श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के कुशल प्रबंधन व सहयोग से आयोजन जिस प्रकार सफल हुआ उसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन को साधुवाद देते हैं। हमार प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करवाते रहे ।
आस-पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम में युवा सासंद के रूप में श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के छात्र वरूण चावला व राहूल सेन के साथ रविन्द्र खोड, सुभाष दुगप्पा, शुभम्, राजेन्द्र भाखर ने वर्तमान में लागू शिक्षा नीति 2020 के पक्ष में अपने विचार रखे वहीं विपक्ष में श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के छात्रा अंकित बिश्नोई व निशा शर्मा तथा गुलशन सोनी, रमनदीप कौर, यश चिलाना, महेन्द्र शर्मा, एवं निखिल बिश्नोई ने अपने विचार व्यक्त किये। संसद के अध्यक्ष के रूप में श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की छात्रा अंजली नैण ने संसदीय कार्यवाही को निर्देशित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री जिला युवा सलाहाकार समिति के सदस्य श्री दलीप वर्मा ने किया।