बाल आयोग अध्यक्ष ने संगरिया के एसकेएम स्कूल में स्काउट गाइड बच्चों से किया संवाद

बच्चों ने अंडरपास नहीं होने से आने वाली समस्याओं से आयोग अध्यक्ष को करवाया रूबरू
आयोग अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनिवाल ने सर छोटूराम संग्रहालय का भी किया विजिट

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल सोमवार सुबह एसकेएम पब्लिक स्कूल ( ग्रामोत्थान विद्यापीठ) पहुंची। जहां स्काउट गाइड के स्टूडेंट्स के साथ संवाद किया। उनकी गतिविधियों से रूबरू हुईं। इस दौरान स्टूडेंट्स ने अंडरपास नहीं होने से आने वाली समस्याओं के बारे में आयोग अध्यक्ष को बताया। साथ ही नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता जताई। आयोग अध्यक्ष श्रीमती बेनीवाल ने बच्चों को विश्वास दिलाया कि अंडरपास की समस्या को माननीय मुख्यमंत्री के सामने रखेंगी। साथ ही जिला पुलिस को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर बैठक में निर्देशित करेंगी।

इस दौरान बाल आयोग सदस्य डॉ. विजेन्द्र सिंह सिद्धू,शिव भगवान नागा, स्कूल पिं्रसिपल श्री एसके मुरारी, स्काउट टीचर श्री लोकेश भोबिया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जितेन्द्र गोयल, सदस्य श्री विजय सिंह चौहान,सदस्य श्रीमती सुमन सैनी,सद्सय श्रीमती अनुराधा सहारण,सदस्य श्री प्रेमचन्द शर्मा, एसडीएम संगरिया श्री रमेश देव, केवीके इंचार्ज डॉ अनूप कुमार, बाल अधिकारिता के उपनिदेशक श्री सुरेन्द्र पूनियां, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, डीईओ प्रारंभिक श्री रामेश्वर गोदारा समेत जयपुर से आए बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री पवन पूनियां, सहायक निदेशक श्री विकास मीणा, डीवाईएसपी श्री दीपक शर्मा उपस्थित रहे।