बेटी के जन्म पर मां को वितरित करेंगे पौष्टिक आहार

श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति का नवाचार, जिला कलक्टर-पुलिस अधीक्षक ने किया आगाज

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति की ओर से जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल की प्रेरणा से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत नवाचार करते हुए ग्राम पंचायत दो केएनजे में किसी भी परिवार में बेटी का जन्म होने पर उसकी मां को आवश्यक पौष्टिक आहार का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार को ग्राम पंचायत दो केएनजे की आईटीआई बस्ती में दस दिन पहले जन्म लेने वाली बच्ची के घर पर किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह राठौड़ ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत मक्कासर सरपंच श्री बलदेव सिंह, नगर परिषद की पूर्व उपसभापति  नगीना बाई व बावरी समाज अध्यक्ष श्री रविन्द्र बावरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा ने की।

अतिथियों की ओर से बच्ची की माता बिरखा पत्नी दुलीचंद को पौष्टिक आहार वितरण कर समिति के कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति की इस शुरूआत को सराहा। श्री डिडेल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में यह सन्देश जाएगा कि आज के समय में हमारी बेटियां भी बेटों से बढक़र हैं। उनका लालन-पालन अच्छा हो। उनकी शिक्षा अच्छी हो। श्री डिडेल ने उम्मीद जताई कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में लिंगानुपात में आई कमी में सुधार में सहयोगी होंगे।

एसपी डॉ. अजयसिंह राठौड़ ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से हनुमानगढ़ को नशामुक्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में प्रशासन-पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि वे सजग व जागरूक रहें। अगर किसी भी ग्रामीण को अपने आसपास नशे का कारोबार होने की बात पता चलती है तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि इस अभियान में अगर जनता का सहयोग वांछित रहा तो निश्चित रूप से एक दिन हनुमानगढ़ नशामुक्त होगा।

पूर्व उपसभापति नगीना बाई ने भी समिति की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने भी बेटियों को बचाने के लिए अपने वार्ड से शुरूआत करते हुए बेटी के जन्म पर शगुन के रूप में 5100 रुपए की नकदी राशि भेंट कर रही हैं। नगीना बाई ने कहा कि बेटी बोझ नहीं वह सिर का ताज है। समाज में भी बदलाव आया है। निश्चित रूप से इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में बदलाव आएगा।

समिति सचिव श्री प्रदीप पाल ने मंच संचालन करते हुए बताया कि कोरोना काल में जरूरतमंद 350 परिवारों को राशन वितरण किया गया। काढ़े के अलावा मास्क भी वितरित किए गए। पंचायत में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान व तम्बाकू मुक्त अभियान चलाया गया। इसके चलते गत दिनों समिति को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। भविष्य में भी यह कार्य लगातार जारी रहेंगे।

इस मौके पर पृथ्वीराज सहारण, रायसिंह शर्मा, मंगतूराम पूनिया, ममता, मदन सिहाग, मलकीत सिंह, बलविन्द्र सिंह, चरणसिंह वर्मा, जितेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश मेघवाल आदि मौजूद थे।