विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। दांडी मार्च दिवस पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर गांधी जन कल्याण यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा जारी कार्यक्रम की अनुपालन में गांधी जन कल्याण यात्रा का आयोजन बुधवार को जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे किया गया है। जो कलेक्ट्रेट में गांधी पार्क से शुरू होकर अग्रसेन भवन, लाल चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर समाप्त होगी। इस यात्रा में जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी हिस्सा लेंगे।