विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। शांति और अंहिसा निदेशालय तथा महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एवं सोशल साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर के सेन्ट्रल पार्क स्थित कनक भवन में आयोजित गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में हनुमानगढ़ जिला संयोजक श्री श्रवण तंवर व सभी ब्लॉक संयोजक ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से गांधी दर्शन पर विचार विमर्श किया। इस मौके पर जिला संयोजक श्रवण तंवर ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा जन कल्याण को ध्यान में रखते हुए जो बजट पारित किया व सबके लिये चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 5 लाख रुपये की जगह 10 लाख करने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया ।
श्री तंवर ने ब्लॉक संयोजकों से राज्य की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाने की बात कही। ताकि समाज के सभी वर्गो को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर शांति व अहिंसा निदेशालय के श्री मनीष शर्मा, शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, उर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, सह संयोजक श्री तरुण विजय, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक रावतसर डॉ. महेंद्र सांगवान, नोहर से श्री रघुवीर सुथार, भादरा से श्री विशाल गोस्वामी, पीलीबंगा से श्री बलवीर सिंधु, संगरिया से श्री करण सहारण, श्री संजय आर्य, नोहर से श्री विनोद व टिब्बी से श्री ईमरान उपस्थित थे।