विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय पर जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में 4 करोड़ की लागत से बनने वाले मल्टीपर्पज इंडोर हॉल का शिलान्यास सोमवार को श्रीगंगानगर सांसद श्री निहालचंद, हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार, पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेंद्र मोची, संगरिया विधायक श्री गुरदीप शाहपीनी, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेश राज बंसल, जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, श्री बलबीर बिश्नोई, श्री भूपेंद्र चौधरी, श्री तरुण विजय ने किया।
इस मौके पर श्रीमती गुलाब सींवर, श्री भारत भूषण शर्मा, श्री जसप्रीत सिंह जेपी, श्री दीपक खाती, श्री जुगल किशोर, ज़िला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, रूडसिको के अधिशाषी अभियंता श्री पृथ्वी सिंह, श्री ओम सेन, तीरंदाजी कोच श्री अमन कड़वा, हॉकी कोच नवदीप सिंह,जूडो कोच श्री अभयजीत, वुशु कोच श्री शंकर सिंह, बॉक्सिंग कोच श्री सुनील कुमार, वॉलीबॉल कोच श्री जसवंत सिंह, क्रिकेट कोच सुश्री श्वेता बिश्नोई, एथलेटिक्स कोच श्री प्रदीप कुमार, हर्ष राठौड़, खो-खो कोच श्रवण कुमार समेत विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी इत्यादि उपस्थित रहे।
इससे पहले राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम मेें आए हुए अतिथियों को साफा पहना कर स्वागत किया गया। मंच संचालन नवज्योति विकलांग संस्थान के श्री भीष्म कौशिक ने किया।
राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए श्रीगंगानगर सांसद ने कहा कि जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। केन्द्र सरकार की ओर से चार करोड़ की लागत से ये इंडोर स्टेडियम बनेगा। इंडोर स्टेडियम बनने से बच्चों को विभिन्न खेलों में अच्छी सुविधा मिलेगी। जिससे वे विश्व स्तर पर खेलने जाएंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे।
हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार ने कहा कि खेलों को लेकर राजीव गांधी स्टेडियम में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। राजीव गांधी स्टेडियम में इंडोर हॉल के लिए भारत सरकार करीब चार करोड़ रुपए देगी। इंडोर हॉल में वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल व विभिन्न मैट खेलों हेतु हर तरह की सुविधा दी जाएगी। ये बहुत ही खुशी की बात है। कोशिश ये ही रहेगी कि इसका जल्द से जल्द निर्माण हो ताकि खिलाड़ियों को फायदा जल्द मिल सके।
जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने कहा कि खेलो इंडिया के तत्वाधान में चार करोड़ की लागत से राजीव गांधी स्टेडियम में इंडोर हॉल बनेगा। इंडोर हॉल में अत्याधुनिक सुविधाओं से जिले के खिलाड़ियों को फायदा होगा। इसी स्कीम के जरिए जिले में नोहर और अन्य जगहों पर भी स्टेडियम लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें हमें जिले के दोनों सांसदगण पूरा सहयोग कर रहे हैं। रूडसिको के अधिशाषी अभियंता श्री पृथ्वी सिंह ने बताया कि इंडोर हॉल का निर्माण पूरा करने का समय अक्टूबर 2022 है लेकिन कोशिश यही रहेगी कि इसे अगस्त 2022 तक पूरा कर दें।