राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास संगरिया में कार्यशाला का किया गया आयोजन
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन के निर्देशानुसार ज़िले में चलाये जा रहे नशा मुक्ति कार्यक्रम “मंशा”अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को संगरिया में किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री सुभाष सुथार ने बताया कि राजकीय सावित्रीबाई फुले कन्या छात्रावास संगरिया में तहसीलदार श्री विनोद पूनिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यशाला में विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया ।छात्राओं ने नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान का संकल्प लिया।
श्री सुथार ने बताया कि छात्रावास में आवासित छात्राओं ने नशा मुक्ति पर आधारित स्लोगन, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री सुभाष सुथार एवं छात्रावास अधीक्षक श्रीमती भावना बिश्नोई उपस्थित रहे।