विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए किसानों के पंजीकरण में जन आधार कार्ड की अनिवार्यता में शिथिलता दी है।
जिला रसद अधिकारी श्री राकेश न्यौल ने बताया कि आरएमएस 2022-23 में ऑनलाइन माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए जारी दिशा निर्देशों में पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज पहचान के लिए कृषक के जन आधार कार्ड में पंजीकृत परिवार के एक या एक से अधिक सदस्यों (जिन के नाम गिरदावरी है) द्वारा भी पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकता है। खाद्य सचिव ने बताया कि पंजीयन से पूर्व पंजीयनकर्ता जन आधार कार्ड में खाता संख्या, मोबाइल नम्बर आदि को अद्यतन किया जाना सुनिश्चित करेंगे।