विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार 30 अप्रेल को प्रात: 10 से 5 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादरा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि इन स्वास्थ्य मेले मे मातृ स्वास्थ्य सेवाएं, शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, स्किन जांच, पोषण संबंधी जानकारी, अंधता, टेलीमेडिसिन के जरिए विभिन्न बीमारियों का परामर्श और उपचार, टीकाकरण के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। मेले में आंख, दांत के चेकअप, टीबी का उपचार, सभी गैर संचारी बीमारियों जैसे कि कैंसर, बीपी, शुगर, स्ट्रोक की स्क्रीनिंग, तंबाकू छुड़वाने के लिए काउंसलिंग, परिवार कल्याण सेवाओं और संसाधनों के उपयोग की काउंसलिंग भी मेले में उपलब्ध रहेगी।
मेलों मेें आरबीएसके के तहत बच्चों का उपचार और गम्भीर बीमारी होने पर नि:शुल्क उपचार के लिए रेफरल सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही केशलेस इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे पूर्व हनुमानगढ़, नोहर, रावतसर, पीलीबंगा, टिब्बी व संगरिया में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा चुका है।