विनय एक्सप्रेस समाचार, हनूमानगढ़। श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एडीआर भवन का भ्रमण किया गया जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती संदीप कौर द्वारा एडीआर सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के कार्य पीड़ित प्रतिकर निशुल्क विधिक सहायता नेशनल लोक अदालत प्रीकाउंसलिंग प्रक्रिया डोर स्टेप काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए अवगत करवाया गया कि न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण को सर्वप्रथम चिन्हित कर प्रकरण के दोनों पक्ष के मध्य प्रीकाउंसलिंग अथवा समझाईश की जाती है।
समझाईश हो जाने के बाद प्रकरण को नेशनल लोक अदालत में रेफर किया जाता है और इसके अतिरिक्त प्रकरणों में डोर स्टेप काउंसलिंग के माध्यम से भी राजीनामा के प्रयास किये जाते है इस प्रकार राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत में निस्तारण करने के प्रयास किए जा रहे हैं आदि के बारे में बताते हुए आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 14.05.2022 का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं आमजन को लोक अदालत के महत्व के बारे में जानकारी देने हेतु शिविर व रैली आयोजन करने बाबत प्रेरित किया उपस्थित विद्यार्थीगण द्वारा नेशनल लोक अदालत का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने हेतु आश्वस्त किया गया।