नहरबंदी व भीषण गर्मी के बावजूद जिले भर में की जा रही है पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित 

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़।  नहरबंदी व भीषण गर्मी के बावजूद जिले भर में पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता श्री दिनेश कुकणा ने बताया कि नहरबंदी व भीषण गर्मी की अति विषम परिस्थिति में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के निर्देशन में जलदाय विभाग की टीम पेयजल भंडारण व वितरण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही।
 
श्री कुकणा ने बताया कि 21 अप्रैल को इंदिरा गांधी मुख्य फीडर के मसीतावाली हेड पर पॉडिंग खत्म होने के कारण आरडब्ल्यूबी (रावतसर ब्रांच) में पानी नहीं चलाया जा सकता था। जबकि रावतसर ब्रांच से निकलने वाली आनन्दगढ़ वितरिका को नहरबंदी शुरू होने से पूर्व नहीं चलाया गया। जिससे खंड हनुमानगढ़ की 6 जलयोजनाओं पर पेयजल भण्डारण नहीं किया जा सका । तत्पश्चात दिनांक 23 अप्रैल को मसीतावाली हैड पर 3 ट्रैक्टर बर्मा, 1 डीजल इंजन पम्प सैट एवं 3 मोटर पम्प सैट (जनरेटर) लगाकर मसीतावाली हैड से रावतसर ब्रांच में पानी डाला गया, फिर रावतसर ब्रांच की 12.5 आरडी हैड से 3 अतिरिक्त ट्रेक्टर बर्मा लगाकर 13 किलोमीटर लम्बाई में आनंदगढ़ वितरिका (एजी) व डीबीएल नहर में पानी चलाकर जलयोजना 12 एजी (मिर्जावाली) 2 एमजेडब्लयू, 6-7 डीबीएल (डबली खुर्द) में बनी डिग्गियों में पूर्ण रूप से पेयजल भण्डारण किया गया ।


श्री कुकणा ने बताया कि रविवार 1 मई को पेयजल हेतु हनुमानगढ़ 12 एजी (भौमपुरा) एवं 19-21 एजी में चालू करवा कर डिग्गियों में पेयजल भण्डारण किया जा रहा है। इससे हनुमानगढ़ व टिब्बी क्षेत्र के 27 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति बिना बाधा के की जा सकेगी। यह असंभव लगने वाला कार्य टीम उपखंड टिब्बी की अथक मेहनत से संभव हो पाया।

इसके अतिरिक्त नहरबंदी 2022 में पानी का लेवल पर्याप्त नहीं होने के कारण टिब्बी क्षेत्र में पेयजल का भण्डारण के लिए आईजीएमएफ से निकलने वाली नहरों से लाभान्वित होने वाली  जलयोजनाऐं पर पेयजल की व्यवस्था करने के लिए मुख्य नहर पर ट्रेक्टर बर्मा एवं जनरेटर सैट (मोटर पम्प) लगाकर आईजीएमएफ से 1 एसबीएन नहर से पेयजल 15 बीएन (साबुआना). केएचआर नहर से जलयोजना आईसीडीआर ( खाराखडा). एमकेएस नहर से जलयोजना 1 एमकेएस-ए (गुडिया), 5 एमकेएस (सालीवाला) 10 एमकेएस-ए (मल्लड खेडा), एमकेएस नहर से ही निकलने वाली डीपीएम नहर से जलयोजना 4 एफटीपी (बशीर) 3 डीपीएम (दौलतपुरा), एफटीपी नहर से जलयोजना 3 एफटीपी (गिलवाला). सीडीआर नहर से जलयोजना 6-7 सीडीआर (कुलचन्द्र-सहारणी), आरके नहर से जलयोजना 1-3 आरके (राठीखेडा), जीजीआर नहर से जलयोजना 1 टीएलडब्लयू (तलवाडा), 644 आरडी (सिलवाला कलां), जीजीआर नहर से निकलने वाली एसएलडब्लयू नहर से जलयोजना 2-3 जीजीआर, 10 एसएलडब्लयू (सिलवाला खुर्द), 12-14 एसएलडब्लयू में पेयजल का भण्डारण किया गया।इससे उपखण्ड टिब्बी के 74 ग्रामों की वर्तमान जनसंख्या 80,000 से अधिक के लिए लगभग 200 मिलियन लीटर पेयजल का भण्डारण किया गया।