अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ शिविर का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों की पालना में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीमती संदीप कौर के निर्देशानुसार इन्दिरा गांधी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय व थार सहशिक्षा महाविद्यालय, हनुमानगढ जंक्शन के समन्वय से प्राधिकरण द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं को बताया गया कि हर वर्ष 8 मार्च का दिन दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाया जाता है यह दिवस महिलाओं की उपलब्धियों को सलाम करने का दिन है। इस दिन को महिलाओं की आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक तमाम उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है साथ ही उन्हें यह एहसास कराया जाता है कि महिलाएं समाज के लिए क्या महत्व रखती है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं व उनकी उपलब्धियों के प्रति सम्मान प्रक्रट कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है साथ ही भेदभाव मिटाकर समानता के बीच उनके अधिकारों की बात की जाती है। आज आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल हर क्षेत्र महिलाओं की उपलब्धियों से भरा हुआ है। इस दिन का मकसद महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरुकता फैलाना भी है ताकि उन्हें उनका हक मिल सके और वे पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन गई हैं और हर क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रही हैं। लेकिन कई बार उन्हें समाज में लैंगिक असमानता का व्यवहार झेलना पड़ता है। ऐसे में इस दिन महिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त भेदभाव और असमानता को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए।