नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में दिनांक 14.05.2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है उक्त लोक अदालत के सफल आयोजन एवं बेहतर निस्तारण को लेकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती संदीप कौर द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सचिव श्रीमती संदीप कौर द्वारा बताया गया कि पूर्व लोक अदालत की भांति इस लोक अदालत में भी राजस्व मामलों (सीमाज्ञान/नामान्तरण/राजस्व अभिलेख में सुधार/पैमाईश/डिविजन ऑफ हॉल्डिंग व रास्ते के विवाद सहित) को शामिल किया जावेगा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को राजस्व के अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण बाबत प्रेरित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया द्वारा अवगत करवाया गया कि राजस्व न्यायालयों द्वारा लोक अदालत की तैयारियां की जा रही है नियमित रूप से प्रकरणों को चिन्हित किया जा रहा है एवं प्रतिदिन आने वाले पक्षकारों को दिनांक 14.05.2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में अवगत करवाने के साथ-साथ लोक अदालत के महत्व आदि के बारे में भी बताया जा रहा है एवं अंत में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया द्वारा अधिक से अधिक प्रकरणों को रेफर कर निस्तारण करवाने में पूर्ण रूप से सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया गया।