राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को करें लाभान्वित- श्री गोविंद राम मेघवाल

जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने की राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। श्री मेघवाल ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना समेत सरकार की 28 विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना में जिले के वंचित परिवारों को जोड़कर उन्हें लाभान्वित करें।

बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि नहरबंदी के दौरान जिले में कहीं भी पीने के पानी को लेकर कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर टैंकर्स से पानी सप्लाई किया जाए। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के बैंकों में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश लीड बैंड एलडीएम को दिए।

बैठक में संगरिया विधायक श्री गुरदीप शाहपीणी द्वारा डॉक्टर्स की कमी और कुछ डॉक्टर्स की पोस्टिंग कहीं होने और उनकी सैलरी कहीं ओर से उठने का मुद्दा उठाया तो जिला प्रभारी सचिव श्रीमती अरूणा राजोरिया ने राज्य सरकार द्वारा डॉक्टर्स के डेपुटेशन कैंसिल करने के आदेश की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही पीएमओ को निर्देशित किया कि कुछ डॉक्टर्स ने अगर प्राइवेट ज्याइन कर लिया है तो उनका पूरा प्रकरण बनाकर निदेशालय भिजवाएं ताकि अन्य डॉक्टर्स की नियुक्ति सुनिश्चित की जा सके। बिजली विभाग की समीक्षा को लेकर जिला प्रभारी सचिव श्रीमती राजौरिया ने बिजली विभाग की पूरी डिमांड राज्य स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए।

बैठक में हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा को लेकर जो एप्लीकेशन आई है। उसमें पात्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ा जाए। साथ ही कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रूप में ऐतिहासिक योजना लाई है। इसका आमजन को भी बड़ी राहत मिली है।

बैठक में भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां ने कहा कि खाद्य सुरक्षा में एप्लीकेशन तो आ गई है। लेकिन इसमें कोई कार्रवाही नहीं हुई। जिला कलेक्टर ने बताया कि पोर्टल दुबारा शुरू हो गया है। एसडीएम के पास अपलीकेशन का समयबद्ध रूप से निस्तारण करवाया दिया जाएगा। श्री पूनियां ने रबी 2020-21 फसल के भादरा के 64 करोड़ बकाया समेत जिले के कुल करीब 100 करोड़ रू प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम को राज्य स्तर के जरिए बीमा कंपनी से दिलवाने की मांग फिर से उठाते हुए बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पीने के पानी की समस्या बताई तो जिला प्रभारी मंत्री ने टैंकर्स के जरिए पीने का पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश पीएचईडी के अधिकारियों को दिए। साथ ही श्री मोची ने पीलीबंगा में बंदर के आतंक का मुद्दा उठाते हुए वन विभाग के पास संसाधन नहीं होने का मुद्दा उठाया तो वन विभाग के अधिकारियों ने एक्सपर्ट की मदद लेकर बंदर को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया।

mayank

बैठक में सभी विधायकों ने महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में संसाधन बढ़ाने की जरूरत बताई। साथ ही कहा कि शिक्षा विभाग इसको लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजे। संगरिया नगर पालिका चेयरमैन श्री सुखबीर ने मुद्दा उठाया कि रतनपुरा के महात्मा गांधी स्कूल में संगरिया के बच्चे आ रहे हैं। इसमें किसी भी स्कूल में स्थानीय गांव के बच्चों को प्राथमिकता मिले। इसको लेकर निदेशालय स्तर पर नियम बने।

बैठक में जिला प्रभारी मंत्री के अलावा हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार, भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची, संगरिया विधायक श्री गुरदीप शाहपीणी, जिला प्रभारी सचिव श्रीमती अरूणा राजोरिया, जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेश राज बंसल, नोहर प्रधान श्री सोहन ढील, संगरिया चेयरमैन श्री सुखबीर सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जितेन्द्र गोयल, हनुमानगढ़ प्रधान प्रतिनिधि श्री दयाराम जाखड़, अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक श्री तरुण विजय, श्रीमती शबनम गोदारा, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा समेत जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।