दिव्यांगों को परिवहन में प्राथमिकता से सुविधा दी जाए–श्री उमाशंकर शर्मा, राज्य आयुक्त, विशेष योग्यजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। विशेष योग्यजन आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा ने कहा कि दिव्यांगों को दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत परिवहन में प्राथमिकता से सुविधा प्रदान की जाए। दिव्यांग जनों को परिवहन में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करवाने के उद्देश्य से  विशेष योग्यजन आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा (अधिवक्ता) द्वारा परिवहन विभाग के साथ बैठक का आयोजन विशेष योग्यजन भवन में किया गया।

बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक परिवहन बसों में सीटों के आरक्षण व चिन्हीकरण की प्रमुखता से पालना करवाई जाए। बस में यात्रा के दौरान दिव्यांग जनों हेतु आरक्षित सीट भरने के बाद भी अन्य दिव्यांग जनों को परिचालक द्वारा किसी अन्य सीट पर बैठाने तथा यदि कोई दिव्यांगजन रास्ते में निर्धारित स्थान के अतिरिक्त किसी अन्य जगह उतरना चाहते हैं तो सदव्यवहार के साथ उनके उतरने की व्यवस्था करने के भी निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में दिव्यांग जनों को बैसाखी, व्हीलचेयर आदि दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को बसों में चढ़ने उतरने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाकर उनके साथ सदव्यवहार किया जाए। बैठक में दिव्यांग जनों के आरएफआईडी कार्ड नवीनीकरण के समय मे शिथिलता प्रदान करते हुए अतिरिक्त समय प्रदान करने की भी अभिषंशा की गई।
mayank
श्री शर्मा द्वारा परिवहन विभाग के प्रतिनिधियों को दिव्यांग शिकायतों के निपटारे हेतु अलग से हेल्पलाइन की व्यवस्था करवाने तथा उनके संपर्क नंबर बसों व बस स्टैंड पर स्पष्ट रूप से अंकित किए जाने के के संबंध में भी चर्चा की। राज्य आयुक्त की बैठक में उपायुक्त, विशेष योग्यजन श्रीमती सावित्री शर्मा तथा परिवहन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन श्री महेंद्र कुमार खींची उपस्थित रहे।