जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में की जिला स्तरीय जनसुनवाई

पहले से चिन्हित 18 मामलों का किया निस्तारण, नए आए 15 मामलों में से सात का मौके पर ही किया निस्तारण, पूरी संवेदनशीलता के साथ अधिकारी करें जनसुनवाई, परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्वक करें निस्तारण- जिला कलेक्टर, लोकार्पण, शिलान्यास को लेकर जारी हुआ नया प्रोटोकॉल, सभी अधिकारियों को शत-प्रतिशत पालना के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। मुख्य सचिव के दिशा निर्देशानुसार महीने के तीसरे गुरुवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने पहले से चिन्हित किए गए 18 मामलों पर सुनवाई करते हुए उनका तत्काल निस्तारण किया। वहीं जनसुनवाई में आए 15 नए प्रकरणों में से 7 का मौके पर ही निस्तारण करते हुए अन्य को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई करने के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारीगण जनसुनवाई पूरी संवेदनशीलता से करे और परिवेदनाओं का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें।

जिला कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई को मुख्य सचिव की ओर से जारी नए दिशा निर्देशानुसार अब महीने के पहले गुरुवार को ग्राम पंचायत, दूसरे गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय और तीसरे गुरूवार को जिला स्तरीय सुनवाई की जा रही है। जिले में मई माह से इसे जिले में लागू कर दिया गया है। गुरुवार को छुट्टी होने पर अगले वर्किंग डे पर ये सुनवाई आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को एक से दो ग्राम पंचायत निरीक्षण हेतु दी जाएगी। वहीं ब्लॉ़क स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर खुद दो ब्लॉक मुख्यालय पर जनसुनवाई में हिस्सा लेंगे। जिसमें सभी ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे।

फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की रैंकिंग हो अच्छी

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर मुख्य सचिव मैडम महीने में दो बार वीसी करती है। इसमें जिला रैंकिंग अच्छी होने का मतलब है कि जिले में सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। लिहाजा फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर जिला रैंकिंग को अच्छी बनाए रखें।

लोकार्पण, शिलान्यास को लेकर नए प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करें

जिला कलेक्टर ने कहा कि शिलान्यास, लोकार्पण इत्यादि को लेकर मुख्य सचिव की ओर से नया प्रोटोकॉल जारी हुआ है। इस प्रोटोकॉल का सभी अधिकारीगण ध्यान रखें। शिलान्यास, लोकार्पण समारोह में किसको बुलाना है। पट्टिका पर किसका नाम लिखा जाना है। इन सबको लेकर जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखें। नए प्रोटोकॉल की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें।

 इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना को लेकर 7 दिन में कार्ययोजना बना कर दें

श्री डिडेल ने कहा कि मनरेगा की तर्ज पर शहरों में रोजगार को लेकर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की मुख्यमंत्री महोदय ने घोषणा की थी। इसकी क्रियान्विति को लेकर 15 पेज की नई गाइडलाइन सरकार ने जारी की है। सभी नगरीय निकाय के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस गाइडलाइन के अनुरूप शहरों में इस योजना को अमल में लाना है। लिहाजा सभी अधिकारीगण कार्यों का मेजरमेंट, जॉब कार्ड, कौन कौनसे कार्य अनुमत इत्यादि को लेकर गाइडलाइन को अच्छे से पढ़ लें और सात दिन में संबंधित नगरीय निकाय की आवश्यकता के अनुरूप प्लान बनाकर भेजें।

जनसुनवाई के दौरान भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां ने नोहर तहसील की रामगढ़ ग्राम पंचायत की ग्राम सहकारी समिति के लोन के एक मामले में जांच के बाद केवल व्यवस्थापक को ही निलंबित करने और अध्यक्ष को निलंबित नहीं करने को लेकर नाराजगी जाहिर की।  जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के अलावा भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेशराज बंसल, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।