जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री दिनेश कुकणा ने आमजन से की अपील पेयजल का सदुपयोग करें

पेयजल व्यर्थ ना बहाएं-श्री कुकणा, पेयजल से संबंधित समस्याओं को लेकर ज़िला स्तरीय नियंत्रण कक्ष नंबर 01552-260553 व मोबाइल न 8279101451 पर करें संपर्क

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री दिनेश कुकणा ने आमजन से अपील की है कि पेयजल का सदुपयोग करें, व्यर्थ ना बहाएं। पेयजल से संबंधित समस्याओं को लेकर ज़िला स्तरीय नियंत्रण कक्ष नंबर 01552-260553 व मोबाइल न 8279101451 पर संपर्क कर सकते हैं। यह नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे कार्य कर रहा है।

उन्होंने बताया कि जैसा कि आप सभी को विदित है वर्तमान में भाखड़ा नहर प्रणाली व इन्दिरा गाँधी नहर प्रणाली में पूर्ण नहर बंदी चल रही है। इन्दिरा गाँधी नहर पर सरहिंद फीडर के मरम्मत कार्य में हो रही देरी के कारण नहर बंदी की अवधि 5 से 7 दिवस बढ़ने की संभावना है जिला हनुमानगढ़ की नहरो में संभावित दिनांक 28.05.2022 से पानी चलाये जाने की संभावना है।
speedo
श्री कुकणा ने बताया कि जिला हनुमानगढ़ में पेयजल भंडारण क्षमता के अनुरूप विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण जल योजनाओं पर विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई कटौती कर 48 से 72 घंटे के अंतराल से दी जा रही है। ग्रीष्म ऋतु एवं नहरबंदी में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पेयजल का सदुपयोग करे, पेयजल को व्यर्थ ना बहाये।

अधीक्षण अभियंता श्री कुकणा ने लोगों से अपील की है कि वर्तमान परिपेक्ष में गैर जरूरी कार्य जैसे फर्श धोना, गाडी धोना, पानी का व्यर्थ छिडकाव करना एवं भवन निर्माण कार्य इत्यादि कार्यों का इस दौरान स्थगित कर विभाग का सहयोग करें ताकि अंतिम छोर पर स्थित उपभोक्ताओं को भी पेयजल उपलब्ध हो सके।