नगर परिषद के वार्ड संख्या 17, 22 व 60 व नगरपालिका पीलीबंगा के वार्ड नं 14 के मतदाताओं से मतदान की अपील की
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। नगरीय निकाय उप-चुनाव 2022 को लेकर नगर परिषद हनुमानगढ़ के वार्ड नंं 17, 22 व 60 व नगरपालिका पीलीबंगा के वार्ड नं 14 में रविवार को होने वाले मतदान से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने शनिवार शाम को जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, केके चिल्ड्रन स्कूल व टाउन में ट्रैफिक थाने के पीछे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ( प्राथमिक अनुभाग) समेत कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री डिडेल ने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं जांची। मतदान केन्द्रों पर गर्मी को देखते हुए पेयजल, छाया इत्यादि को लेकर की गई व्यवस्थाएं भी देखी। केन्द्र पर ठहरे मतदान दलों के कार्मिकों के लिए की गई भोजन पानी की व्यवस्था भी देखी।
इस दौरान जिला कलक्टर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए नगर परिषद के वार्ड नंं 17, 22 व 60 व नगरपालिका पीलीबंगा के वार्ड नं 14 के मतदाताओं से अपील की है कि रविवार को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होने वाले मतदान में हिस्सा लें। साथ ही उन्होने बताया कि मतदान पूर्णतया निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शिता से संपन्न करवाया जाएगा। इसको लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता भी लगाया गया है। मतदान दलों को भी अच्छे से प्रशिक्षण दिया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हनुमानगढ़ डॉ अवि गर्ग, सीओ सिटी श्री प्रशांत कौशिक समेत पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारीगण शामिल थे।