नगर परिषद के वार्ड 60 के तीनों बूथ व पीलीबंगा के एक बूथ को क्रिटिकल मानते हुए अतिरिक्त जाप्ता किया तैनात
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़, 28 मई। नगरीय निकाय उप चुनाव 2022 के अंतर्गत नगर परिषद हनुमानगढ़ के वार्ड संख्या 17, 22 व 60 एवं नगरपालिका पीलीबंगा के वार्ड संख्या 14 में रविवार 29 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नथमल डिडेल ने बताया कि उप चुनाव के लिए 28 मई को मतदान पार्टियों को निर्वाचन सामग्री सहित उनके गंतव्य बूथ के लिए रवाना किया गया। नगर परिषद हनुमानगढ़ के 9 मतदान केंद्रों के लिए 9 एक्टिव एवं 3 रिजर्व दल तथा पीलीबंगा के 1 बूथ के लिए एक एक्टिव तथा 1 रिजर्व दल बनाए गए हैं। प्रत्येक दल में 4 कार्मिक नियुक्त किए गए हैं तथा सुरक्षा के दृष्टि से प्रत्येक दल से साथ 2 पुलिस कर्मियों को भी नियुक्त किया गया है। मतदान पार्टियों को शनिवार को अंतिम गहन प्रशिक्षण उपरांत आरओ (एसडीएम) मुख्यालय से रवाना किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के में वार्ड 60 के तीनों बूथ सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित हैं। ये तीनों बूथ तथा पीलीबंगा के एक बूथ को क्रिटिकल श्रेणी के मानते हुए इन पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता नियुक्त किया गया है।
मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए तहसीलदार हनुमानगढ़ एवं तहसीलदार पीलीबंगा को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए बूथ पर मतदाताओं के लिए पेयजल, छाया, पंखे आदि की माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं। साथ ही कोविड बचाव के लिए दूरी हेतु गोले बनाए गए हैं। मास्क, सैनिटाइजर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। गर्मी के दृष्टिगत बूथ पर मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। वृद्धजन, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, सहयोगी (वालंटियर) की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।