जिनकी जिंदगी कुर्सी पर, उनको देंगे विभिन्न गतिविधियों की ट्रेनिंग, जिला प्रशासन और ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा यह शिविर’
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। व्हील चेयर पर जिंदगी बिताने वाले लोगों के सहयोग हेतु ओएसिस सैनिक स्कूल के द्वारा समाज कल्याण विभाग व ग्रामवासियों के सहयोग से एक शिविर का आयोजन 5 से 15 जून तक आयोजित किया जा रहा है। ओएसिस सैनिक स्कूल के श्री ख्याली सहारण ने बताया कि जिन भाई-बहनों की रीड की हड्डी टूटने से व्हील चेयर पर जिंदगी है। उनके लिए व्हील चेयर लाइफ स्किल ट्रेनिंग कैंप 5 जून से ओएसिस सैनिक स्कूल 18 एसपीडी, जिला हनुमानगढ़ में लगाया जा रहा है।
श्री सहारण ने बताया कि इस कैंप में व्हीलचेयर पर जिंदगी बिताने वाले लोगों को व्हीलचेयर चलाना,अपने आप बाथरुम जाना, नहाना, कपड़े बदलना,वालीबाल, स्विमिंग गेम्स खेलना, बिजनेस अपना स्किल डेवलप करना आदि की ट्रेनिंग ख्याति प्राप्त इंटरनेशनल व्हीलचेयर ट्रेनर श्री इमरान कुरेशी द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। आने वाले सभी भाई बहनों के लिए रहना,खाना, दवाई, ट्रेनिंग निःशुल्क रहेगा।
श्री ख्याली सहारण ने बताया कि शिविर 5 तारीख को शुरू हो जाएगा। उद्घाटन 6 तारीख शाम 6रू00 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा,पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई,पीलीबंगा थाना अधिकारी श्री अरुण चौधरी, श्री अनिल जी धानुका, श्री नवीन अग्रवाल होंगे। श्री सहारण ने आमजन से अपील की है कि उनके घर के आसपास कोई भी स्पाइन इंजरी पेसेंट हो तो उसे कैंप तक जरूर पहुंचाएं। 10 दिन में स्पाइन इंजरी पेशेंट को हर तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल लगाए गए शिविर में 12 लोगों को प्रशिक्षित किया गया था। इस साल ग्रामवासियों व समाज कल्याण विभाग के सहयोग से बड़ा शिविर लगाया जा रहा है। स्पाइन इंजरी पेशेंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री महेंद्र सुथार से मोबाइल नंबर 9783316980 पर संपर्क कर अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।