कन्या महाविद्यालय के लिए 5 बीघा जमीन और देगी नगर परिषद, विधायक मद से 1 करोड की लागत से बनेगी पीलीबंगा सीएचसी की नई बिल्डिंग, हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ फोरलेन रोड़ पर अब वन विभाग के जरिए लगाए जाएंगे पौधे, रीको इलाके में 2 फैक्ट्रियों ने प्रोडक्ट चेंज किया, 9 ने लगाया ईटीपी, 9 में बाकी
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली, पानी, मौसमी बिमारियों को लेकर पाक्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कई अहम निर्णय़ लिए। पिछले दिनों बायो मेडिकल वेस्ट खुले में छोेड़े जाने के मामले को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने और पैनल्टी लगाने के निर्देश दिए।
कन्या महाविद्यालय के लिए 5 बीघा जमीन और देगी नगर परिषद
बैठक में जिला कलेक्टर ने अबोहर- श्रीगंगानगर बाइपास पर बन रहे कन्या महाविद्यालय के पीछे नगर परिषद की 1.41 हैक्टेयर ( करीब 5 बीघा) जमीन और देने हेतु नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया। सिंगल यूज पॉलिथीन पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के भंडारण, परिवहन के दौरान जब्ती की कार्रवाई की जाए। साथ ही कपड़े के बैग बनवा कर मुख्य बाजारों में बंटवाएं। बाजार व मोहल्लों में खुले घूम रहे जानवरों को पकड़ने व जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
1 करोड की लागत से बनेगी पीलीबंगा सीएचसी की नई बिल्डिंग
सीएचसी पीलीबंगा की बिल्डिंग को डिस्मेंटल करवाकर विधायक मद से 1 करोड़ की लागत से नई बिल्डिंग बनाने का कार्य जल्द शुरू करवाने के निर्देश जिला कलेक्टर दिए। गौरतलब है कि पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची ने सीएचसी की नई बिल्डिंग के लिए 1 करोड़ रुपए विधायक मद से दिए हैं।
2 फैक्ट्रियों ने प्रोडक्ट चेंज किया, 9 ने लगाया ईटीपी
जंक्शन रीको इलाके में बाहर गंदे पानी का डिस्चार्ज कर रही कुल 21 फैक्ट्रियों की रिपोर्ट देते हुए रीको अधिकारी ने बताया कि 9 फैक्ट्रियों ने ईटीपी बना लिया है। 2 फैक्ट्रियों ने प्रोडक्ट ही चेंज कर लिया है। 9 में ईटीपी बनाया जाना बाकी है। 15 जुलाई तक का समय दिया हुआ है।
हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ रोड़ पर अब वन विभाग के जरिए लगाएंगे रोड़ किनारे पौधे
हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ फोरलेन रोड़ बनने के दौरान काटे गए पेड़ों की एवज में आरएसआरडीसी को ठेका कंपनी के जरिए पौधे लगाने थे। लेकिन ठेका कंपनी ने पौधे नहीं लगाए। बैठक में आरएसआरडीसी के अधिकारी ने बताया कि ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा और अब पौधे लगाने का कार्य वन विभाग को दिया जाएगा। वन विभाग स्थानीय ग्राम पंचायत व स्थानीय विभिन्न एनजीओ के माध्यम से ये पौधरोपण का कार्य करवाएगी।
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान- प्रत्येक ब्लॉक में दो बड़ी कार्रवाई करें
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को लेकर अधिकारियों ने बताया कि 10 जून से शुरू हुए अभियान के अंतर्गत अब तक 11 डेयरी में दूध के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक उपखंड में दो बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वाट्सअप ग्रुप बनाकर आपसी समन्वय से प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्टेट, मेगा व नेशनल हाइवे पर होगा पौधरोपण
संभागीय आयुक्त द्वारा पिछले दिनों वीसी के दौरान ग्राम पंचायत रोड़ पर 3 किलोमीटर, ब्लॉक मुख्यालय पर 5 किलोमीटर व जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पर 7 किलोमीटर तक पौधरोपण करने के निर्देशों की पालना में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले फेज में स्टेट, मेगा व नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम पंचायत व ब्लॉक मुख्यालय पर पौधरोपण किया जाएगा।
पेयजल की सप्लाई के समय बिजली कट ना लगाएं
रावतसर में 10 वार्डों में पीने के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय समस्या सामने आई कि पेयजल के समय बिजली काट दी जाती है। इससे पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। जिला कलेक्टर ने पेयजल आपूर्ति के समय बिजली कट नहीं लगाने के निर्देश दिए।
सर्वे में 83 फीसदी महिलाएं पाई गई एनीमिक
महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 7656 महिलाओं का सर्वे किया गया। जिनमें 83 फीसदी महिलाएं एनीमिक पाई गई। उन्होने बताया कि आयरन टेबलेट दूध और कैल्शियम टेबलेट के साथ नहीं लें। सोते समय आयरन टेबलेट लें। सुबह कैल्शियम की टेलबेट लें। आयरन टेबलेट के साथ नींबू, किन्नू इत्यादि फल लें।
बुधवार को कोरोना वैक्सीन का महाअभियान
कोरोना वैक्सीन को लेकर श्री डिडेल ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष इसको लेकर एक पत्र चिकित्सा विभाग को भेजे कि उनके विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों व कार्मिकों ने कोरोना की प्रथम, द्वितीय व प्रीकॉशन डोज लगवा ली है। चिकित्सा विभाग को अब तक मात्र 10 विभागों ने यह पत्र भेजा है। आरसीएचओ ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर बुधवार को महाअभियान चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर ने बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन में भी इसको लेकर शिविर लगाया जाएगा।
बैठक में जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले की रैंक सुधारने, एनडीपीसी से संबंधित दवा बेच रही 31 दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, , साहूवाला में नहर में पीने के पानी की चोरी रोकने, आपणी योजना के अंतर्गत पानी चूरू में ज्यादा सप्लाई को लेकर सरकार से अलग अलग व्यवस्था को लेकर पत्र लिखने, खेल नवाचार को लेकर सभी ग्राम पंचायतों में खेल गतिविधियों को बढावा देने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, एडिशनल एसपी श्री जस्साराम बोस समेत लगभग सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।