माननीय मुख्यमंत्री ‘राजस्थान मिशन 2030‘ के तहत 5 अक्टूबर को करेंगे विजन दस्तावेज जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राजस्थान मिशन अभियान के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा विजन दस्तावेज-2030 में प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सम्मिलित करते हुए राज्य का दस्तावेज तैयार किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 5 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2.30 बजे राज्य सरकार द्वारा तैयार ‘विजन-2030 दस्तावेज‘ को जारी करने हेतु वीडियो कान्फ्रेनिं्सग के माध्यम से राज्य एवं समस्त जिला स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिला मुख्यालय पर उक्त कार्यक्रम यू.आई.टी ऑडिटोरियम, भरतपुर में आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंप कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि जिले से जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, हितधारक एवं प्रतिभागी वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़ेंगे।