श्री अंबेडकर नवयुवक संघ ने अंबेडकर भवन में दो दिन ठहरने और खाने की निशुल्क की व्यवस्था
दुर्गा मंदिर धर्मशाला में भी लड़कों और लड़कियों के लिए अलग अलग रहेंगी ठहरने और चाय नाश्ते की निशुल्क व्यवस्था
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के तत्वाधान में 26 सिंतबर को आयोजित होने वाली रीट- 2021 परीक्षा के जिले में सफल आयोजन को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन परीक्षार्थियों के ठहरने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था करने को लेकर आगे आ रहे हैं। बुधवार को जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपनी धर्मशालाओं, सामुदायिक केन्द्रों में परीक्षार्थियों के ठहरने और खाने की निशुल्क व्यवस्था करने की हामी भरी तो गुरूवार को भी कई संगठन इसको लेकर आगे आए। एडीएम श्री रामरतन सौंकरिया ने बताया कि जंक्शन में श्री करणी चौक के पास स्थित अंबेडकर भवन में 25 और 26 सितंबर दो दिन पुरूष और महिलाओं के लिए अलग-अलग ठहरने और खाने की निशुल्क व्यवस्था श्री अंबेडकर नवयुवक संघ के द्वारा की गई है। संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती के दौरान उन्होने यहां तीन दिन तक ठहरने और खाने की निशुल्क व्यवस्था की थी। एडीएम ने बताया कि जंक्शन के श्री दुर्गा मन्दिर धर्मशाला व न्यास द्वारा 26 सितम्बर को आयोजित हो रही रीट परीक्षा में समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए जंक्शन बस स्टेण्ड के नजदीप दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में अभ्यार्थियों के रहने व चाय नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। समिति अध्यक्ष श्री कमलेश लखोटिया व कोषाध्यक्ष श्री महेश जसुजा ने बताया कि समाज के सभी वर्गो के अभ्यार्थियों के लिये 26 सिंतम्बर को रीट परीक्षा के मद्देनजर हर संभव सहयोग करने की जिम्मेवारी ली है। इसके तहत बच्चों के रहने व चाय नाश्तें की व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है। उन्होने बताया कि उक्त व्यवस्था के तहत लड़के व लड़कियों की अलग अलग रहने की व्यवस्था की जा रही है जिससे किसी को कोई असुविधा न हो।