रीट परीक्षा 26 को आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त प्रतिष्ठान बंद रखें व्यापारीगण : जिला कलक्टर नथमल डिडेल

25 और 26 सिंतबर को दो दिन यात्रा करने से बचे आमजन

25 सिंतबर को हनुमानगढ़ से 80 बसें जयपुर, सीकर, झुंझुनूं जोधपुर, बीकानेर, अलवर, अजमेर भेजी जाएंगी

26 सितंबर को परिवहन विभाग ने जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय पर 20-25 बसों की अलग से की है व्यवस्था

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। रीट 2021 को निर्वाध रूप से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए गुरूवार को जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। वहीं हनुमानगढ़ से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, अजमेर इत्यादि जगहों के लिए हनुमानगढ़ आगार से 25 सितम्बर को 80 विभिन्न स्पेशल बसें  और 26 सिंतबर को 40 बसें इन स्थानों के लिए चलाई जाएंगी। वहीं विभिन्न ब्लॉक से जरूरत पड़ने पर जयपुर, सीकर, झुंझुनूं इत्यादि जगहों पर भेजने के लिए परिवहनम विभाग ने अलग से बसें आरक्षित की हैं। परिवहन विभाग ने 26 सितंबर को जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय पर 20-25 बसों की व्वयस्था की है ताकि वे जिले के अंदर विभिन्न ब्लॉक में जा सके और हनुमानगढ़ मुख्यालय आ सके। परिवहन विभाग ने बसों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है लेकिन पहले से बुक बसों को अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के प्रयासों से परीक्षार्थियों के लिए इन बसों का संचालन किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के लिए जिले के बाहर जाने वाले और बाहर से जिले में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही है। जिले के अंदर तहसीलों में जाने के लिए जिला परिवहन अधिकारी के जरिए व्वयस्थाएं की जा रही हैं। वहीं जिले से बाहर जाने वाले बसों के लिए आगार की बसें संचालित की जाएगी।  जिला कलक्टर ने बताया कि रविवार को अन्य जिलों से करीब साढ़े 3 हजार परीक्षार्थियों सहित उनके परिजनों का आवागमन रहेगा। जिसके कारण यातायात के साधनों व सड़क पर दबाव रहेगा।
दो दिन यात्रा करने से बचे आमजन
जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके परिजनों का भी जिले भर के परीक्षा केन्द्रों पर आवागमन होगा। जिला प्रशासन द्वारा केवल परीक्षार्थियों के लिए जिले में चलने वाली रोडवेज एवं निजी बसों व वाहनों को अधिग्रहित किया गया है। 25 व 26 सितम्बर को सभी बसें परीक्षार्थियों के लिए काम आएंगी। ऐसे में जिले के नागरिकों से अपील है कि वे रीट की परीक्षा के कारण शनिवार व रविवार को यात्रा करने से बचें। साथ ही आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त 26 सितम्बर को व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखें जिला कलक्टर ने रीट परीक्षा के आयोजन दिवस रविवार को व्यापारियों से होटल, हलवाई, टेन्ट, खाद्य सामग्री के स्टॉल्स एवं थडियां, रेस्टोरेन्ट, स्टेशनरी, फोटो स्टेट, मेडिकल स्टोर के अतिरिक्त सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है।
कलेक्ट्रेट में बनाया कन्ट्रोल रूम
रीट परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कन्ट्रोल रूम बनाया गया है । कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01552-260299 रहेंगे। इसके अतिरिक्त एनएमपीजी कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके नंबर 01552-222063 रहेंगे।
सफल आयोजन को लेकर सभी निभाए भागीदारी
कलक्टर ने जिले के सामाजिक व धार्मिक सहित सभी संगठनों से अपील की है कि वे रविवार को रीट परीक्षा में भाग लेने के लिए दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर भोजन पैकेट्स या वहीं पर हलवाई बिठाकर भोजन की निःशुल्क व्यवस्था कराने में सहयोग करें। परीक्षार्थियों के लिए जिले के विभिन्न बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं विभिन्न स्थानों पर इन्दिरा रसोई द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाएगी।