विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से 25 सितंबर को किया जा रहा है स जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के निर्देशन मे फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन राजीव गांधी स्टेडियम से कलेक्ट्रेट पार्क तक 25 सितंबर को प्रातः 7रू30 बजे किया जाएगा। जिसमें करीब 200 युवा भाग लेंगे स फ्रीडम रन से पूर्व मुख्य अतिथि जिाल कलक्टर श्री नथमल डिडेल युवाओं को प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक हनुमानगढ़ के 75 गाँवो मे 75 युवाओं की भागीदारी के साथ किया जा रहा है स जिला मुख्यालय पर आयोजित फ्रीडम रन में नेहरू युवा केंद्र से संबंध युवा-महिला मंडलों के यूथ लीडर्स के साथ-साथ एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एवं सपोर्ट से जुड़े युवा भाग लेंगे।