विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के सरंक्षक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे राजेंद्र सिंह राणा एवम् के के यादव एसएमएस हॉस्पिटल की एडवांस आईसीयू में दो दिनों से भर्ती है ,उनका अनशन जारी है वही अनशनकारी नेता प्यारे लाल चौधरी,भूदेव धाकड़,पवन मीना, धन्नाराम नैन एवम् महिपाल सामोता का भी आज स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया जिसमे इन नेताओ के वजन में तीन से चार किलो तक गिरावट आई है तथा उनके मूत्र में दो से तीन प्लस कीटोन बॉडी आने से स्वास्थ्य में गिरावट आई है।जिला सयोजक मंडल ने बताया कि आज राज्य सरकार ने नर्सेज की एक और मांग मानते हुए अस्पतालो में क्रेच खोलने के आदेश जारी किए है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा वित्तीय मांगों पर कारवाई नही होने से नर्सेज में रोष बढ़ता जा रहा है साथ ही प्रांतीय नेता लगातार राज्य सरकार के अधिकारियों से संपर्क कर मांगे मानने की मांग कर रहे हैं।
बीकानेर जिले से अनशनकारियो के समर्थन में नर्सेज नेता राजेन्द्र बिजारनिया और प्रेम विश्नोई के नेतृव में एक टीम धरना स्थल पर मौजूद है ।