आईएएस गोपाल कृष्ण और जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी सरबजीत ने किया निरीक्षण

कैच द रैन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। भारत सरकार के जल शक्ति अभियान में कैच द रैन योजना अंतर्गत जिले के भ्रमण एवं अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली से आये आईएएस गोपाल कृष्णा व सेंटर नोडल ऑफिसर जल शक्ति अभियान व उपनिदेशक सेंटर वाटर कमीशन सरबजीत ने झुंझुनू के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर योजना के तहत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया तथा गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

भ्रमण के दौरान पंचायत समिति झुंझुनू, उदयपुरवाटी, बुहाना ,सूरजगढ़, खेतड़ी एवं पिलानी में जल संरक्षण के कार्यों को देखा तथा इनके महत्व को समझा । इस अवसर पर उन्होंने नई विधियों के बारे में भी अवगत कराया , उन्होंने ग्राम पंचायत बिशनपुरा के दोरादास में अमृत सरोवर पर रिंग पिट बनाकर ग्रामवासियों द्वारा गोद लेकर लगाए गये पेड़ो के कार्य की सराहना करते हुए इस मुहिम से समुदाय को जोड़कर कार्य करवाने के निर्देश प्रदान किये. टीम के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास ,डीएफओ राजेंद्र सिंह हुड्डा ,वाटर शेड के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार ,जिला परिषद के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह शूरा ,झुन्झुनू BDO राकेश जानूँ,सहायक अभियंता अमित चौधरी साथ रहे।