विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर जिले की जमवारामगढ़ तहसील के दौलतपुरा में खुलने वाले नागरिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रथम चरण के निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी प्रदान की है।
इस संस्थान के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आपदा में लोगों की मदद करने सहित आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री गहलोत द्वारा संस्थान के प्रथम चरण के निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट वर्ष 2022-23 में दौलतपुरा (जमवारामगढ़), जयपुर में नागरिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की घोषणा की थी। श्री गहलोत के इस फैसले से प्रदेश में आपदा के समय नागरिक सुरक्षा की टीम को मजबूती मिलने के साथ ही बेहतर ढ़ंग से आपदा प्रबंधन किया जा सकेगा। प्रस्ताव के अनुसार, नागरिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य कुल 32.53 करोड़ रूपए की लागत से तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।