जिले के स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग में जुलाई के मुकाबले अगस्त में हुआ सुधार

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। डॉ राजकुमार डांगी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद पर पदभार संभालने के बाद जिले की हैल्थ रैंकिंग में अपेक्षित सुधार देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में जिले की रेंकिंग जुलाई में 4 थी जो अगस्त में दो पायदान ऊपर आकर प्रदेश में सेकेंड नम्बर पर आ गई हैं। वहीं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना में जुलाई में 28 वी रैंकिंग थी जो अगस्त में 16 स्थान पर पहुंच गई। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि जिला कलक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी के निर्देशन में लगातार मोनिटरिंग और फॉलोअप से जिले की रैंकिंग में लगातार सुधार हुआ। इसको बरकरार रखते हुए आने वाले समय मे प्रदेश में जिले को टॉपर बनाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने सभी कर्मियों और स्टॉफ की हौसला अफजाई करते हुए बेहतर कार्य करने की अपील की।