प्रभारी मंत्री ने की जनसुनवाई, विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले के प्रभारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व कारागार विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली ने रविवार को जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र के सादड़ी नगर में जनसुनवाई की। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
रणकपुर में रात्रि विश्राम के पश्चात रविवार सुबह प्रभारी मंत्री सादड़ी डाक बंगला परिसर पहुंचे। यहां स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। प्रभारी मंत्री श्री जूली ने जन सुनवाई करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्र वासियों ने बाली को जिला बनाने, ट्रॉमा सेंटर बनाने, समाज कल्याण छात्रावासो का नवीनीकरण कराने सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर ज्ञापन सौपें। पेंशन से वंचित एक बुजुर्ग महिला के परिवाद लेकर पहुंचने पर प्रभारी मंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर उन्हें तत्काल ई मित्र से आवेदन कराकर महिला की पेंशन शुरू करने के लिए पाबंद किया।

यह किये लोकार्पण-शिलान्यास
नवनिर्मित सांडेराव-देसूरी सड़क का लोकार्पण किया। वहीं रडावा गेट से दांतीवाड़ा सड़क बाली सीमा तक, मगसिंह के बेरे से बोखानाडा दरवाजे तक सड़क निर्माण, कोर्ट कचहरी एवं उपखण्ड कार्यालय सड़क निर्माण तथा देसूरी रेस्ट हाउस संपर्क सड़क कार्यो की शिलान्यास पट्टिकाओं का भी अनावरण किया

जनसमस्या के निस्तारण के लिए सरकार संवेदनशील
प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण को लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर समय आमजन की समस्याओं और उनके निस्तारण को लेकर चिंतन करते हैं। इसीलिए उन्होंने तीन स्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था लागू की है। हर महीने के पहले गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर दूसरे गुरुवार को ब्लॉक स्तर पर तथा तीसरे गुरुवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। इसके अलावा जनसंपर्क पोर्टल के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। श्री जूली ने राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं का जिक्र करते हुए उन से लाभान्वित होने का आह्वान किया। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

यह भी रहे मौजूद
समारोह एवं जनसुनवाई में पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़, राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोज के सदस्य श्री शिशुपालसिंह निम्बाडा, श्री खेतसिंह मेड़तिया, श्री चंदनसिंह, श्री मोतीलाल सांखला, नगरपालिका बाली की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती इंदु चौधरी, श्रीमती डिम्पल कंवर, एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली श्री बृजेश सोनी, उपखण्ड अधिकारी बाली श्री पंकज जैन, सादड़ी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी श्री नरपतसिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।

सड़क का लोकार्पण, मंदिर में पूजा

प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जूली ने रविवार को बाली विधानसभा क्षेत्र के नाडोल में नाडोल से जीवन्द कला तक की सड़क का लोकार्पण किया। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री तकरीबन 100 मीटर पैदल चलकर बाबा रामदेव मंदिर व बाल तपस्वी अनसीबाई के समाधि स्तर पर पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। महंत हरजी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व आमजन ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री श्री जूली ने नारलाई गांव में श्री मेघवाल समाज की ओर से आयोजित सप्तम प्रतिभा सम्मान समारोह में भी शिरकत की। वहां समाजजनों ने उनका स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया।