विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने रविवार को जिले में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर नगर पालिका सादड़ी में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 12 लोगों को पट्टों का वितरण किया।
प्रभारी सचिव ने सादड़ी नगर पालिका द्वारा आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर में 12 लोगों को पट्टों का वितरण कर जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान आई परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि सादड़ी नगर पालिका द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अब तक 1562 पट्टों का वितरण किया गया है। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं पर शीघ्र कार्यवाही के भी निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने नगर पालिका सादड़ी में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना के तहत अम्बेडकर नगर में निर्मित पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी महिला श्रमिकों से बात कर पार्क को विकसित करने के संबंध में जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने पार्क में पौधारोपण भी किया। प्रभारी सचिव ने सादड़ी में संचालित इन्दिरा रसोई का जायजा लिया ओर वहां उपस्थिति लोगों से भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इन्दिरा रसोई में जाकर वहां बनाए जा रहे भोजन को देखा तथा साफ सफाई व्यवस्था एवं प्रतिदिन रसोई से लाभान्वित होने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर नगर पालिका सादड़ी के सभापति खुमी देवी बावरी ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया।
प्रभारी सचिव ने नाडोल में जवाई क्लस्टर फेज चतुर्थ के पम्प हॉउस का निरीक्षण किया एवं नक्शे के जरिए किए जा रहे कार्यो की तकनीकी जानकारी ली। उन्होंने पम्प हॉउस, मशीनरी तथा इलेक्ट्रो क्लोरिन हिटर प्लांट का निरीक्षण किया। जलदाय विभाग के प्रोजेक्ट के अधिशाषी अभियंता मो. सलीम कुरैशी ने प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर को बताया कि इस क्लस्टर से बाली, देसूरी व रानी के 224 गांवों को जवाई का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। जल जीवन मिशन योजना (जेजेएम) पर 130 करोड़ एवं जलदाय विभाग की योजना पर 350 करोड़ रुपये का व्यय हुआ है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रो क्लोरिन हिटर में नमक के घोल द्वारा पानी को शुद्ध किया जाएगा। इस योजना से बाली व देसूरी तहसील के 78-78 तथा रानी के 68 गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने जवाई क्लस्टर प्लांट में पौधारोपण भी किया।
इससे पूर्व प्रभारी सचिव ने रकणपुर बांध में पर्यटन विभाग की और से मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 के तहत लाईट डेकोरेशन एवं ईको टूरिजम कार्य का जायजा लिया। पर्यटन विभाग के शरद व्यास ने बताया कि रणकपुर स्थित सूर्य मंदिर तथा रणकपुर बांध पर जन सुविधा संबंधी कार्यो के लिए 29.03 लाख की राशि तथा सूर्य मंदिर व बांध पर विद्युत कार्य के लिए 50.27 लाख की राशि की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है।
प्रभारी सचिव श्रीमती गुहा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से रणकपुर बांध के पानी से नहरों द्वारा सिंचाई के संबंध में भी जानकारी ली। जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता ताराचंद चौधरी ने बताया कि किसानों की मांग पर जल्द ही इस बांध से सिंचाई हेतु पानी छोड़ा जाएगा। प्रभारी सचिव ने रणकपुर जैन मन्दिर के दर्शन कर वहां की शिल्प कला को देखा।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग जब्बरसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीमती दिप्ती शर्मा, उपखण्ड अधिकारी देसूरी पंकज कुमार जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इन्द्रसिंह राठौड़, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मनीष माथुर, विकास अधिकारी गुलाबसिंह गुर्जर, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार ओमपाल सिंह भाटी, नगर पालिका के ईओ नरपतसिंह राजपुरोहित, जलदाय विभाग प्रोजेक्ट की सहायक अभियंता प्रतिभा आदि मौजूद रहे।