प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने जैतारण में ली फ्लेगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले की प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने पंचायत समिति जैतारण में शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लेगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को फ्लेगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।


प्रभारी सचिव ने कहा कि सभी संबंधित विभाग उनसे संबंधित फ्लेगशिप योजनाओं की निरंतर समीक्षा करते हुए इनके बेहतर क्रियान्वयन से लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि धरातल पर योजनाओं के उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए योजनाओं की ब्लॉक स्तर पर माईक्रो मॉनिटरिंग की जाए ताकि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का फायदा पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पंचायत स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा आमजन को योजनाओं के लाभ के संबंध में जागरूक किया जाए।
प्रभारी सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्यो की नवीनतम जानकारी अपडेट करें एवं रिपोर्ट में अलग कॉलम बनाया जाकर वर्तमान स्थिति की दर्शाया जाए। जिन योजनाओं में काम शुरू हो गया है उसकी जानकारी समय पर उच्चाधिकारियों को दी जाए। उन्होंने वर्ष 2019-20 से 2022-23 की जिले में स्वीकृत समस्त बजट घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर समुचित दवाईयों का स्टॉक रहे ओर डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई उपलब्ध न हो तो बाजार से क्रय कर मरीजों को दवाई उपलब्ध करवाई जाए। कोई भी मरीज बाहर से दवाई नहीं खरीदे इसकी सुनिश्चिता की जाए। उन्होंने इस व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों की रेण्डमली जांच करने के निर्देश दिए। जिले में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के बारे में फिडबैक लेते हुए उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सामान रूप से स्कूलों में प्रवेश दिया जाए। जो छात्र पूर्व में उन्हीं स्कूलों में अध्ययनरत है उन्हें प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि प्रसंसाधन योजनाओं के तहत जिले में वेयरहाउस बनाने के साथ ही ऑग्रेनिक मेहन्दी प्रोडेक्ट के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा उद्यम लगाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था की गई है। इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बैंकर्स प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशीलता बरते हुए जरूरतमंद व्यक्ति को ऋण स्वीकृत करे। उन्होंने कहा कि पोषाहार की आपूर्ति के बारे में जानकारी लेते हुए उपखण्ड अधिकारियों को पोषाहार की गुणवता निरीक्षण करने के साथ ही पोषाहार चखने के लिए भी कहा। उन्होंने जिले में डीएपी एवं यूरिया की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले में चल रही मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर, मारवाड़ जंक्शन व रोहट में महाविद्यालय निर्माण कार्य प्रगति पर है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जून माह तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने जिले के रायपुर, लूणी, जवाई बांध, सादड़ी बांध आदि कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत कार्यो को समय पर पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, निरोगी राजस्थान, महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल, युवा सम्बल योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, इन्दिरा रसोई योजना के संबंध में अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी बीमा योजना के तहत जिले की दस ब्लॉकों की दो-दो ग्राम पंचायतों को शतप्रतिशत चिरंजीवी योजना से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 12 प्राईवेट अस्पताल चिरंजीवी योजना में पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा रसोई के लिए नगरिय क्षेत्रों में स्थानों का चयन कर गुणवता युक्त भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बड़े कस्बों में भी इन्दिरा रसोई के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।
बैठक में पंचायत समिति जैतारण के प्रधान मेघाराम सोलंकी ने मनरेगा मेटों के बकाया भुगतान करने तथा नगर पालिका के सभापति रामस्वरूप भाटी ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत सड़कों के दो बकाया कार्य भी शीघ्र शुरू करने के बात कहीं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग जब्बरसिंह, उपखण्ड अधिकारी रायपुर राजेश मेवाड़ा, उपखण्ड अधिकारी जैतारण देवयानी जांगिड़, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार ओमपालसिंह भाटी सहित समस्त जिलाधिकारी मौजूद रहे।