प्रभारी सचिव टी रविकांत ने राजकीय संस्थाओं का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। चिकित्सा शिक्षा प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव टी रविकांत ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।


जिला प्रभारी सचिव टी रविकांत ने सीएचसी कुम्हेर, नगर, पहाडी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर दवा वितरण के पश्चात चिकित्सक पर्चियों का ऑनलाईन लाईन लिस्टिंग करंे जिससे दवा की वास्तविक स्थिति की जानकारी रह सके। उन्होंने दवा भण्डारण कक्ष का निरीक्षण कर प्रभारी को दवाओं के रखरखाव की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

उन्होंने पुरूष एवं महिला वार्डों का निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी को उचित सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने रोगियों एवं उनके परिचारकों से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं एवं राज्य सरकार द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारी की तथा उन्हें नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना सहित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देकर पंजीयन कराने का आग्रह किया।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वह चिकित्सालय की अनुपयोगी सामग्री का नीलामी के माध्यम से निस्तारण करायें जिससे विभाग की राजस्व वृद्धि के साथ ही स्थान का भी उपयोग किया जा सके।

उन्होंने बच्चों के टीकाकरण में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम के द्वारा पोर्टल पर की जा रही ऑनलाईन अपडेशन की स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पंचायत सैंत एवं अऊ की उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण कर पोस मशीन के माध्यम से किये जा रहे वितरण के संबंध में जानकारी लेकर पोस मशीन की प्रक्रिया एवं वेट मशीन की माप की परख कर ग्रामवासियों से वितरण किये जा रहे गेहूॅ के निश्चित समय पर मिलने के बारे में जानकारी ली।


जिला प्रभारी सचिव टी रविकांत ने डीग मेला मैदान स्थित इंदिरा रसोई एवं सीकरी इंदिरा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं रसोई में तैयार किये जा रहे भोजन की स्वच्छता की जॉच की तथा उपभोक्ताओं से रसोई द्वारा परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं स्वादिष्टता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इंदिरा रसोई के संचालकों को व्यापक प्रचार-प्रसार कर क्षेत्र के जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई के बारे में जानकारी देकर लाभान्वित कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने डीग स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं परिसर में संचालित आंगनबाडी केन्द्र का अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने बच्चों एवं धात्री महिलाओं को वितरण किये जाने वाले पोषण की जानकारी ली तथा बच्चों द्वारा किये जा रहे भोजन के बारे में पूछा। उन्होंने आंगनबाडी कार्यकर्ता से बच्चों के टीकाकरण के संबंध में ममता कार्ड से जानकारी ली तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिये एएनएम के नियमित भ्रमण करने एवं बच्चों के भार एवं कद की जॉच पंजिका की जॉच की।


इसके पश्चात जिला प्रभारी सचिव महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय डीग एवं किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से विज्ञान संबंधी प्रश्न पूछकर जानकारी हासिल की। उन्होंने विद्यालयों में संचालित कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब, मिड-डे-मील एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया तथा डीग नगरपालिका का निरीक्षण कर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने एवं अन्य प्रक्रिया तथा नगरपालिका की आय के संबंध में अधिशाषी अधिकारी से जानकारी ली तथा आय बढाने के निर्देश दिये जिससे आमजन को और अधिक बेहतर सुविधाऐं एवं विकास के कार्य कराये जा सके।

उन्होंने तहसील कार्यालय डीग का निरीक्षण कर भू-अभिलेख का डिजिटलाईजेशन करने एवं उचित रखरखाव करने के निर्देश दिये। उन्होंने पहाडी पंचायत समिति परिसर में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उपखण्ड स्तरीय सर्तकता समिति की नियमित बैठक करने के साथ ही विभिन्न स्तरों से की जाने वाली जनसुनवाईयों के साथ ही राजस्थान संपर्क पोर्टल एवं ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर आने वाली शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मुख्यालय पर ठहराव किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के पात्र व्यक्तियों को पहुॅचाया जाना सुनिश्चित करें तथा बजट घोषणा एवं मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण एवं निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराकर धरातल पर लायें जिससे आमजन को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित अवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण कर आवासित बालिकाओं को पूर्ण मनोयोग से शिक्षा अध्ययन के साथ नियमित खेलकूद करने की सलाह दी।


निरीक्षण के दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुखे, उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर वर्षा मीना, डीग हेमन्त कुमार, नगर सुरेन्द्र प्रसार, पहाडी सुनीता यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह, ईओ डीग नटवर सिंह, नगरपालिका डीग के चैयरमैन निरंजन टकसालिया सहित चिकित्सा एवं अन्य विभागों के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।